मारवाड़ी कॉलेज का मामला
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मारवाड़ी कॉलेज में करीब तीन माह से बीसीए के गेस्ट फेकल्टी व विद्यार्थी के बीच चल रहे विवाद मामले में जांच कमेटी ने सोमवार को रजिस्ट्रार कार्यालय में रिपोर्ट सौंप दी है. बंद लिफाफे में करीब तीन पेज की रिपोर्ट तैयार की गयी है. साथ में विवाद को लेकर कमेटी द्वारा जुटाये साक्ष्य भी जमा कराया गया है.बताया जा रहा है कि विवि में प्रभारी कुलपति के आने पर रिपोर्ट उनके समक्ष रखी जायेगी. प्रभारी कुलपति रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे. कॉलेज में करीब तीन माह से बीसीए विभाग के गेस्ट फेकल्टी व छात्र के बीच विवाद गहरा गया था. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये गये थे. बीसीए के छात्रों ने विवि व कॉलेज में भी हंगामा किया था. मामला प्रकाश में आने के बाद प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने जांच कमेटी गठित की थी. इसमें कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा, सिंडिकेट सदस्य डॉ शंभु दयाल खेतान आदि शामिल थे. विवि प्रशासन ने 15 सितंबर तक रिपोर्ट मांगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

