7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आज सिल्क सिटी में 112 स्थानों पर स्थापित होगी मां काली की प्रतिमा

सोमवार को जिले में 152 स्थानों व सिल्क सिटी में 112 स्थानों पर मां काली की पूजा प्रतिमा स्थापित कर की जायेगी

सोमवार को जिले में 152 स्थानों व सिल्क सिटी में 112 स्थानों पर मां काली की पूजा प्रतिमा स्थापित कर की जायेगी. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अधिकतर स्थानों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. ट्यूनी बल्ब से इलाका हुआ आकर्षक कहीं भव्य तोरण द्वार सजाया गया है, तो कहीं ट्यूनी बल्ब से आसपास के माहौल को आकर्षक बनाने की तैयारी चल रही है. शहर में 112 से अधिक स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. कहीं सांस्कृतिक आयोजन, तो कहीं मेला लगेगा. परबत्ती काली पूजा समिति के सचिव राजा मंडल ने बताया कि परबत्ती में पंडाल व प्रतिमा निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस बार दीपावली के दिन ही प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. केंद्रीय पूजा महासमिति प्रवक्ता गिरीशचंद्र भगत ने बताया कि हरेक स्थानों पर मध्य रात्रि में निशा पूजा होगी. फिर माता की प्रतिमा को स्थापित कर दी जायेगी. वहीं काली पूजा केंद्रीय युवा महासमिति के पदाधिकारी गौरव जैन ने बताया कि हरेक जगह शांति व सद्भाव के साथ पूजा होगी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसी तरह की राजनीतिक बातों से परहेज किया जायेगा. 14 फीट ऊंची बनी है मां बमकाली की प्रतिमा उर्दू बाजार स्थित पूजा स्थान पर पूजा की लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर के लिए भव्य तोरण द्वार सजाया गया है. गेट झालर का काम चल रहा है. आदमपुर में काली पूजा को लेकर ट्यूनी बल्ब सजाया जा चुका है. सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर मोहित सिंह ने बताया कि बूढ़ानाथ मंदिर के समीप 14 फीट ऊंची मां बमकाली की प्रतिमा का निर्माण कर लिया गया है. अभय घोष सोनू ने बताया कि यहां पर पूजन के दिन भंडारा का आयोजन होगा. वहीं मानिक सरकार चौक समीप एक अन्य हड़बड़िया काली की पूजा व्यवस्थापक हरिशंकर तिवारी उर्फ भुट्टो तिवारी के संचालन में हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel