पत्नी ने पति को रात में जल्दी घर आने को कहा था. पर पति यज्ञ देखने लगा और लेट से घर पहुंचा. इससे आक्रोशित होकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के छींट राघोपुर गांव का है. मृतका स्थानीय निवासी मिथुन मंडल की पत्नी रूपा कुमारी है. रुपा ने बुधवार की सुबह फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक 12 मार्च को पिछले साल मिथुन और रूपा कि शादी हुइ थी. सालगिरह के दिन एक साल बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना को परिजनों ने छिपाये रखा. बिना पुलिस को बताये दाह संस्कार करना चाह रहे थे. घटना की सूचना पुलिस को लगभग तीन घंटे बाद मिली. सूचना मिलते ही नाथनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे. मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे. परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध करने लगे. हालांकि पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया बता कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के पति मिथुन कुमार ने बताया कि वह रात में यज्ञ देखने अजमेरीपुर बैरिया गया था. रात में घर आने में देर हो गयी. पत्नी जल्दी घर बुला रही थी. देर होने पर वह गुस्सा हो गयी. उसने घर में ही फंदे से लटक कर बुधवार की सुबह अपनी जान दे दी. मिथुन ने बताया कि पिछले साल मार्च माह में ही उनकी शादी हुई थी. शादी को एक साल ही हुआ है. मिथुन एक मार्केटिंग ऑफिसर का गाड़ी चलाता है. मिथुन ने बताया कि रात करीब 12:00 बजे जब वह घर पहुंचा तो गेट बंद था. वह कुछ दूर स्थित बासा पर जाकर सो गया. सुबह करीब 6:00 बजे पत्नी ने उन्हें जगाकर खुद से दवा भी दी है. इसके बाद वह अपने कमरे में चली गयी. मिथुन ने बताया कि सुबह 7:30 बजे करीब स्नान कर जब वह पहुंचा तो रूम बंद था. आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खोलने पर बाद में जोर से धक्का देकर दरवाजा तोड़ा. कमरे में रूपा दुपट्टा के सहारे फंदे से लटक रही थी. उधर पुलिस ने एफएसएल टीम से भी जांच करायी है. छींट राघोपुर गांव में विवाहिता रूपा कुमारी ने आत्महत्या की है. घटना के पीछे का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बताया जाता है. घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराया गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारणों के बारे में पता चल पायेगा. राकेश कुमार, डीएसपी सिटी 2
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है