युवक की मौत के मामले पर लड़की ने कहा
संदीप ने मुझसे वादा किया था कि पहले घर बनायेंगे फिर तुमको दुल्हन बना कर घर लायेंगे. लेकिन उसने मेरे साथ दगा किया. वह अकेले चला गया और हमें इस दुनिया में ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया. मरने से पहले संदीप बोला था कि बाजार में बहुत मरने का दवाई मिलता है, मैं खा कर मर जाऊंगा. पर मैंने मना किया था. कहा था- मैं आ रही हूं, फिर जो करना होगा दोनों साथ-साथ करेंगे. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. ये दर्द पुलिस के पास बयान करते हुए संदीप कि तथाकथित पत्नी सह प्रेमिका रो पड़ी.
दरअसल सोमवार को ललमटिया थानाक्षेत्र के नसरतखानी में 24 वर्षीय संदीप कुमार द्वारा फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उसकी कथित प्रेमिका से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की. पुलिस की माने तो लडकी ने पुलिस को बताया कि संदीप ने वर्ष 2022 में बांका के एक मंदिर में शादी की थी. इसके बाद 2023 में कोर्ट मैरेज किया था. दोनों के बीच कुछ बात को लेकर अनबन चल रही थी. बीते रविवार की रात को संदीप की प्रेमिका ने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन ऑफ था. सोमवार की सुबह फिर दोबारा फोन किया. दोनों की बीच एक घंटे से अधिक बात हुई. पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि वह तारापुर से गाड़ी पकड़ कर भागलपुर पहुंची. यहां पहुंचने के बाद सराय पर पहुंची. वहां से कई बार संदीप के फोन पर फोन किया. लेकिन उसने रिसीव नहीं किया. इसके बाद वह सीधे उसके घर नसरतखानी पहुंची. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर दरवाजे में धक्का देकर खोला. लडकी ने पुलिस को बताया कि दरवाजा जैसे खुला तो देखें कि फंदे से संदीप लटक था. जीभ बाहर आ गयी थी. पहले दांत से रस्सी काटने का प्रयास किया. फिर उसके किचन से चाकू लेकर फंदे को काटा. उसके शरीर पर भगवान की तस्वीर रख कर प्रार्थना करने लगी. लेकिन वह नहीं उठा तो वहां से भागकर भूतनाथ मंदिर पहुंची. मंदिर में उसकी जान की सलामती के लिए दिया जलाये. इसके बाद विश्वविद्यालय थाना पहुंची और वहां की पुलिस को सारी घटना बतायी. वहां की पुलिस उसे लेकर ललमटिया थाना पहुंची. लड़की पुलिस से कह रही थी कि हमें भी नहीं जीना है. हमको भी फांसी दे दें. ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रथमदृष्टया लड़के के खुद से फंदे से लटक कर जान देने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ पता चल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है