10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रिजल्ट में सुधार नहीं होने से अधर में छात्रों का भविष्य

टीएमबीयू में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राएं आज भी चक्कर लगाने को मजबूर है

भागलपुर

टीएमबीयू में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राएं आज भी चक्कर लगाने को मजबूर है. हालांकि, विवि प्रशासन ने समय-समय पर पेंडिंग रिजल्ट को अविलंब दूर करने के लिए पत्र जारी करता रहा है, लेकिन उनके अधिकारी व कर्मचारी पेंडिंग रिजल्ट सहित छात्रों से जुड़े मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते हैं. दरअसल, बुधवार को पेंडिंग रिजल्ट को लेकर सुल्तानगंज के एक छात्र अनुराग कुमार, तो इशाकशक की छात्रा आरती कुमारी के भाई विशाल कुमार डीएसडब्ल्यू से मिलकर अपनी-अपनी समस्या को रखा. छात्र अनुराग कुमार ने कहा कि विवि में पेंडिंग रिजल्ट रहने से उनकी दारोगा की नौकरी जा सकती है. वहीं, छात्रा के भाई विशाल कुमार ने कहा कि पेंडिंग रिजल्ट रहने के कारण बहन उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रही है. इस बाबत डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने परीक्षा नियंत्रक को अपने कार्यालय में बुलाया. मामले को लेकर विचार किया. परीक्षा नियंत्रक ने दोनों लोगों का आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित कर्मचारी को सौंप दिया.

————–

केस -1

सब इंस्पेक्टर पद के लिए दस्तावेज की जांच कभी भी हो सकता

मारवाड़ी कॉलेज के छात्र रहे अनुराग कुमार ने डीएसडब्ल्यू को बताया कि एसएससी प्रतियोगिता परीक्षा के तहत उनका सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयन किया गया है. सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सिर्फ दस्तावेजों की जांच होनी बाकी है. इसके बाद ही मेडिकल की जांच होनी है. लेकिन विवि से उनके पेंडिंग रिजल्ट में सुधार नहीं किया जा रहा है. चार से पांच बार विवि का चक्कर लगा चुके हैं. छात्र ने डीएसडब्ल्यू को बताया कि स्नातक सत्र 2020-23 के छात्र हैं. पार्ट वन सब्सिडियरी फिजिक्स विषय में कम नंबर आने से प्रमोट कर दिया गया था, लेकिन विवि से एक पत्र जारी कर कहा गया था कि पार्ट वन के प्रमोटेड छात्र भी पार्ट टू व थ्री की परीक्षा दे सकते हैं. इस आधार पर पार्ट टू व थ्री की परीक्षा पास कर चुके हैं. पार्ट वन के प्रमोटेड विषय फिजिक्स विषय की परीक्षा दी, जिसमें वह पास भी कर गया, लेकिन रिजल्ट में सुधार नहीं किया जा रहा है. छात्र ने बताया कि जल्द पेंडिंग रिजल्ट में सुधार नहीं होता है, तो नौकरी भी जा सकती है.

केस-2

विवि के पास नियम नहीं, छात्रा के भाई लगा रहे चक्कर

रिजल्ट में सुधार के लिए छात्रा के भाई को आठ से नौ बार विवि का चक्कर लगाना पड़ गया है. इसके बाद भी अधिकारी को नियम की जानकारी नहीं होने पर सुधार नहीं हो सका है. छात्रा आरती कुमारी झुनझुनवाला महाविद्यालय सत्र 2019-22 की पार्ट थ्री की परीक्षा दी थी. उसे विवि व कॉलेज के टीआर में फेल दिखाया गया है. विशाल कुमार ने डीएसडब्ल्यू को बताया कि आरती कुमारी का ऑनर्स विषय इतिहास है. पार्ट थ्री की परीक्षा में पांचवीं पेपर में अनुपस्थित दिखाया गया है. जबकि छठा, सातवां व आठवां पेपर की परीक्षा में बहन को 185 अंक प्राप्त हुआ है. विवि से रिजल्ट जारी कर सेकेंड क्लास कर दिया है. लेकिन विवि के टीआर में फेल दिखाया जा रहा है. ऐसे में बहन आगे की उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई नहीं कर पा रही है.

कोट

दोनों मामला उनके कार्यकाल का नहीं है. पूर्व के परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल का है. दोनों लोगों से आवेदन लिया गया है. नियम व दस्तावेजों को देखा जा रहा है. नियम संगत मामले का निष्पादन जल्द कर दिया जायेगा.

डॉ कृष्ण कुमार, परीक्षा नियंत्रक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel