21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown : जेल में बंद अपनों से वीडियो कॉल पर घर बैठे मुलाकात कर सकेंगे परिजन

लॉकडाउन लागू होते ही बिहार के सभी जेलों में भी कैदियों और बंदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कई नयी व्यवस्थाएं लागू कर दी गयी थी. इनमें से एक व्यवस्था यह थी कि स्थिति सामान्य होने तक जेल में बंद अपने परिजनों से मिलने आनेवाले मुलाकातियों पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी थी.

भागलपुर : लॉकडाउन लागू होते ही बिहार के सभी जेलों में भी कैदियों और बंदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कई नयी व्यवस्थाएं लागू कर दी गयी थी. इनमें से एक व्यवस्था यह थी कि स्थिति सामान्य होने तक जेल में बंद अपने परिजनों से मिलने आनेवाले मुलाकातियों पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी थी.

मुलाकातियों पर पूर्णत: रोक लगा दिये जाने के बाद कैदियों और बंदियों का परिजनों से पूरी तरह से संपर्क खत्म हो गया था. कुछ परिजन अब भी जेल में बंद अपने लोगों से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे लॉकडाउन को लागू करवाने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने में प्रशासन और पुलिस को परेशानी हो रही है. जेल में बंद कैदियों और बंदियों के परिजनों की समस्याओं को देखते हुए भागलपुर के तीनों जेल के प्रबंधन ने एक नया तरीका निकाला है. अब वह जेल में बंद कैदियों और बंदियों से वीडियो कॉल के जरिये लोगों को संपर्क करायेगी.

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के अधीक्षक सह विशेष केंद्रीय कारा के प्रभारी अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने लांच की गयी नयी व्यवस्था की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भागलपुर के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल), विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) और महिला मंडल कारा में प्रतिनियुक्त प्रोग्रामरों द्वारा एक एप बनाया गया है. इससे परिजन घर बैठे ही अपने एंड्रायड मोबाइल से एक एप को डाउनलोड कर जेल में बंद अपने लोगों से संपर्क कर सकेंगे. संपर्क करने के समय और बात करने की अवधि का भी निर्धारण कर लिया गया है.

इस व्यवस्था से लोगों को जेलों तक नहीं आना होगा और घर बैठे ही अपने लोगों से संपर्क किया जा सकेगा. इसके लिए कारा निदेशालय से मंजूरी ले ली गयी है. उन्होंने तीनों जेलों में इसके लिए प्रतिनियुक्त किये गये प्रोग्रामों का संपर्क नंबर जारी करते हुए बताया कि लोग उक्त प्रोग्रामरों के मोबाइल पर संपर्क कर उनसे एप को डाउनलोड करने की विधि/प्रक्रिया जान सकेंगे और उसके इस्तेमाल की भी प्रक्रिया का पता लगा सकेंगे. इसके लिए हर रोज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक के समय का निर्धारण किया गया है.

जारी किये गये प्रोग्रामरों के संपर्क नंबर

विशेष केंद्रीय कारा (भागलपुर कैंप जेल)

अमित कुमार (प्रोग्रामर) : 8210982933

अंजनी कुमार सिंह (एसिस्टेंट प्रोग्रामर) : 7299662350

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (भागलपुर सेंट्रल जेल)

राजा कृष्ण झा (सीनियर प्रोग्रामर) : 9576865816

विभाष कुमार राय (प्रोग्रामर) : 7808226133

भागलपुर महिला मंडल कारा

जया चौधरी (प्रोग्रामर) : 7272988361

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें