20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. निगम ने बनाया विशेष कोषांग, मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. कई कोषांगों में वरीय अधिकारियों को प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसी क्रम में नगर निगम भागलपुर ने भी निर्वाचन कोषांग का गठन करते हुए अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.

निर्वाचन कोषांग में उप नगर आयुक्त आमिर सुहैल, नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव, कार्यालय अधीक्षक मो रेहान अहमद, स्वास्थ्य प्रभारी अजय शर्मा, रोशनी शाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव, जलकल शाखा प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर इजाजुल हक को शामिल किया गया है.

नगर आयुक्त ने सभी कनीय अभियंताओं सहित रोशनी, जलकल और योजना शाखा के प्रभारियों को मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर वहां न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

निर्वाचन कार्य की निगरानी के लिए नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव को मतदान केंद्र संख्या 34, 92, 96, 158, 183, 187, 191, 192, 193, 195, 196, 197, 213, 214, 215 और 216 का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, नगर प्रबंधक मो असगर अली को केंद्र संख्या 198, 200, 205, 268, 269, 277, 290, 299, 300, 312, 313, 314, 321, 322, 327, 331 और 368 का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है.

दोनों अधिकारियों को सभी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel