पिछले चार दिनों से बारिश रुक-रुक कर हो रही है. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. शनिवार को सड़कों पर नाला का पानी बहा. हर जगह कूड़ा-कचरा बिखर गया. वहीं दूसरी तरफ यह बारिश किसानों के लिए अमृत है.
ड्रेनेज सिस्टम सही नहींशहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं रहने कई मोहल्लों में जलजमाव हो गया है. बाजार क्षेत्र में हड़ियापट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में जलजमाव हो गया. यहां पर आये ग्राहकों को परेशानी हुई. नाला की सफाई नहीं कराने से सूता पट्टी में दुकानों में पानी घुसने की स्थिति आ गयी. नाथनगर क्षेत्र के पीपरपांती में सड़क का पक्कीकरण नहीं करने से पूरी सड़क कीचड़मय हो गयी. आदमपुर चौक पर पानी जमने से फैला कूड़ा-कचरा बजबजाने लगा. साकम, महेशपुर महादलित टोला, भीखनपुर क्षेत्र के आनंदबाग में जल जमाव के कारण क्षेत्र थोड़ी देर के लिए टापू बन गया. घंटों बाद लोगों के प्रयास से यहां पानी निकला. सिकंदरपुर व इस्ट गुड़हट्टा मार्ग में यह समस्या स्थायी हो गयी है. बारिश के दिनों में गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक तक नाला ठीक नहीं कराने के कारण सड़क पर पानी बहता है. सूता पट्टी के विमल केडिया एवं अमृत जैन ने बताया कि यहां पर वर्षों से यह समस्या है. इसके निदान के लिए नगर निगम में कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन निदान नहीं होता है.आठ तक है बारिश की संभावना, फिर खिलेगी धूप
शनिवार को लगातार चौथे दिन भी लोगों को बारिश से निजात नहीं मिली. दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे शहर के विभिन्न मोहल्ले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग की ओर से आठ अक्तूबर बुधवार तक बारिश होने की संभावना बतायी गयी है. इसके बाद ही धूप खिलेगी. हालांकि लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम कूल हो गया है. किसानों को भी इस बारिश से फायदा मिला है. शनिवार को 20.5 एमएम बारिश दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस है. आद्रर्ता सुबह व दोपहर में बराबर 86 प्रतिशत रही. हवा की रफ्तार पहले से दुगुनी हो गयी है. पूर्वा हवा 8.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

