गोराडीह.
प्रखंड प्रमुख और बीडीओ के बीच विवाद गहराता जा रहा है. प्रमुख कुमारी संगम ने बीडीओ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग, प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग, आयुक्त भागलपुर, डीएम को आवेदन दी है. आरोप लगाया है कि बीडीओ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमानी करते हैं. मेरे द्वारा बार-बार पत्र लिखे जाने के बावजूद समय पर पंचायत समिति की बैठक नहीं करते हैं. साथ ही गंभीर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा प्रमुख का जाली हस्ताक्षर करवा कर मनमाने तरीके से व्यक्तिगत लाभ के लिए योजनाओं का वितरण किया जाता है. इसके अलावा प्रमुख ने आरोप लगाया है कि वार्षिक योजना सूची पर मेरा जाली हस्ताक्षर किया गया है और सूची में अंकित सभी योजनाओं को ई ग्राम स्वराज एप पर अपलोड भी कर दिया गया है. प्रमुख ने जाली हस्ताक्षर को लेकर एसएसपी भागलपुर को भी आवेदन देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. प्रमुख ने बताया है कि दो अप्रैल को गोराडीह थाना में आवेदन दिया गया था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस संबंध में बीडीओ प्रभात केसरी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है