15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.बैंक ने वापस किया 12.36 लाख रुपये ब्याज

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 22 मार्च को आयोजित सीनेट की बैठक में सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा द्वारा विश्वविद्यालय स्थित बैंक के द्वारा ब्याज नहीं देने का मामला उठाया था

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 22 मार्च को आयोजित सीनेट की बैठक में सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा द्वारा विश्वविद्यालय स्थित बैंक के द्वारा ब्याज नहीं देने का मामला उठाया था. इस मामले में विवि प्रशासन ने कमेटी गठित कर जांच करवायी. गड़बड़ी का मामला सामने आते ही 12 लाख 36 हजार और 428 रुपये ब्याज मद की पड़ी राशि बैंक ने शनिवार को विश्वविद्यालय को वापस की. यह राशि पिछले दो वर्षों से ब्याज मद में बैंक में पड़ी हुई थी. इधर, बैंक ने लिखित रूप में विश्वविद्यालय को कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. विवि प्रशासन अब बैंक से इंटरेस्ट की भी मांग करेगा. दूसरी ओर जो प्राचार्य अब तक अपने संस्थान का पिछले दो साल का स्टेटमेंट नहीं दे सके हैं, उन्हें फिर से रिमाइंडर भेजा जा रहा है.

कॉलेजों की अतिक्रमित जमीन मामले में जांच जारी

भागलपुर. टीएमबीयू के अंगीभूत महाविद्यालयों की जमीन पर अतिक्रमण मामले में विवि प्रशासन की ओर से जांच करायी जा रही है. 22 मार्च को सीनेट की बैठक में उठाये गये मामले के बाद कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एसएम कॉलेज, ओल्ड बीएन कॉलेज, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, पीबीएस कॉलेज बांका आदि जगहों में अतिक्रमण का मामला सामने आया है. मामले को लेकर गठित कमेटी लगातार मीटिंग कर रही है. इन जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया है. विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की जमीन का मालिकाना हक राज्यपाल का है. इस संबंध में डीएम, डीसीएलआर, एसडीएम व सीओ को भी स्थानीय स्तर पर सूचित किया जा रहा है. साथ ही मामले की जानकारी राज्यपाल सचिवालय, शिक्षा विभाग, राज्य सरकार आदि को भी दी जा रही है.

प्रवीण सिंह कुशवाहा बने ताड़र कॉलेज के नये यूआर

भागलपुर. टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सीनेट सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा को ताड़र कॉलेज शासी निकाय का नया विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) नियुक्त किया है. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि इस आशय की अधिसूचना कुलसचिव रामाशीष पूर्वे ने शनिवार को जारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel