– डेमो ठीक लगा, तो उक्त एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा नामांकन
संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में स्नातक के चार वर्षीय कोर्स (सत्र 2025-29) के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है. बुधवार को एक कंप्यूटर एजेंसी द्वारा नामांकन प्रक्रिया का डेमो दिया जाएगा. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन तय करेगा कि ऑनलाइन नामांकन उसी एजेंसी से कराया जाए या नहीं. विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने बताया कि इंटर का रिजल्ट आ चुका है. इसलिए विवि समय पर स्नातक नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, इंटर का अंकपत्र अभी नहीं आया है इसलिए आवेदन लेने से पहले अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है.पिछले सत्र में भुगतान विवाद से अटकी थी प्रक्रिया
गौरतलब है कि 2019 से टीएमबीयू में नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन हो गयी है लेकिन हर सत्र में भुगतान विवाद के कारण कंप्यूटर एजेंसियां बीच में काम छोड़ देती थीं. पिछले सत्र में भी ऐसा हुआ था. जिससे छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. इस बार विवि नयी एजेंसी की तलाश कर रहा है ताकि नामांकन प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके. यदि एजेंसी का डेमो संतोषजनक पाया गया, तो विश्वविद्यालय जल्द ही नामांकन प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी करेगा. इससे छात्रों को बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन नामांकन करने की सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है