25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, तेजस्वी यादव ने इशारों से दिया एकजुटता का संदेश

तेजस्वी यादव मंगलवार को कटिहार, कुरसेला व नवगछिया होकर भागलपुर पहुंचे. जहां उनके रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

जन विश्वास यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को कटिहार, कुरसेला व नवगछिया होकर भागलपुर पहुंचे और इसके साथ उनका रोड शो शहर में निकला. इससे पहले उन्होंने वैनिटी वैन की छत पर से मुट्ठी बांध कर दमखम दिखाए. इसके बाद काफिला आगे बढ़ा. विभिन्न चौक-चौराहों से होकर यानी, रोड शो करते वह बांका के लिए रवाना हो गए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों का हाथ हिलाकर और प्रणाम कर अभिवादन किया. आगामी तीन मार्च को महागठबंधन द्वारा पटना के गांधी मैदान में आहूत जन विश्वास महारैली में आने का न्योता दिया.

वह रोड शो के दौरान वैनिटी वैन से उतरे तो नहीं लेकिन, इशारे-इशारों में एकजुटता का संदेश दिए. जन विश्वास यात्रा के दौरान सभी जाति धर्म के लोगों का समर्थन मिला. तेजस्वी यादव का रोड शो भागलपुर शहरी क्षेत्र 1.17 घंटा हुआ. यहां उल्लेखनीय है तेजस्वी का यह रोड शो भागलपुर में एक दिन पूर्व सोमवार को होना था. काफिले का जगह-जगह हो रहे स्वागत व उमड़ रही भीड़ की वजह से एक दिन देरी से यहां पहुंचा.

मंगलवार को जब वह पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं की हुजूम उमड़ पड़ा था. प्रदेश प्रवक्ता एके यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान उमड़ती भीड़ से साफ जाहिर होता है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है. रोड शो के दौरान प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही.

तेजस्वी यादव का शहर के चौक-चौराहों पर हुआ स्वागत, फूलों की बारिश की गयी

जनविश्वास यात्रा के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विक्रमिशला सेतु पार कर जैसे ही शहर में प्रवेश किए, वैसे ही कार्यकर्ता का हुजूम सामने आ गया. हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राजद जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने बुके के साथ भागलपुर जिला के संस्कृति की प्रिंटिंग एवं भागलपुरी सिल्क चादर से सम्मानित किया. यहां से रोड शो की शुरुआत हुई और आगे बढ़ती चली गयी. शहर में जीरोमाइल चौक, तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, घंटाघर व अलीगंज चौक पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. फूलों की बारिश की गयी. जगह-जगह बुके भेंट किया गया. काफिला कहीं भी एक-दो मिनट से ज्यादा देर तक नहीं रुका. सिर्फ विक्रमशिला सेतु के नजदीक से जीरोमाइल पहुंचने में समय लगा. इसके बाद वह तेजी से आगे बढ़ता चला जायेगा.

आदिवासी नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र, तेजस्वी यादव भी देखकर मुस्काराए

रोड शो के दौरान राजद की ओर से आदिवासी नृत्य का भी प्रबंध किया गया था. यह तिलकामांझी चौक पर आकर्षण का केंद्र बना रहा. काफिला जब तिलकामांझी चौक पर पहुंचा और यहां एक मिनट के लिए रूका, तो तेजस्वी यादव की नजर आदिवासी नृत्य पर पड़ी. इसको देखकर उन्होंने मुस्कुरा दिया.

रोड शो के साथ चल रहे थे घोड़सवार भी

राजद ने रोड शो के लिए घोड़सवार की भी व्यवस्था कर रखी थी. तेजस्वी यादव के काफिले के साथ घुड़सवार साथ चल रहे थे. वहीं, दोपहिया और चारपहिया रोड शो का हिस्सा था.

दिन के 3.23 बजे : तेजस्वी यादव का वैनिटी वैन विक्रमशिला सेतु पार कर महिला आइटीआइ कॉलेज के पास पहुंचा.
शाम 04 बजे : जीरोमाइल चौक
शाम 4.08 बजे : तिलकामांझी चौक
शाम 4.15 बजे : कहचरी चौक
शाम 4.21 बजे : घंटाघर चौक
शाम 4.27 बजे : लोहिया पुल
शाम 4.31 बजे : मोजाहिदपुर थाना के सामने.
शाम 4.33 बजे : गुड़हट्टा चौक
शाम 4.40 बजे : अलीगंज चौक

रोड शो में शामिल कार्यकर्ता

रोड शो में राजद जिलाध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ राजद नेता केदारनाथ यादव, विधायक नाथनगर अली अशरफ सिद्धिकी,अरुण साह, प्रदेश सचिव डा तिरुपति नाथ यादव, पूर्व विधायक पीरपैंती रामविलास पासवान, महिला प्रदेश महासचिव रिंकू राज, प्रो सुनील सिंह, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन, डा आनंद आजाद, नटबिहारी मंडल, बासुकीनाथ यादव, साधो यादव, राजेश यादव,पंकज पांडेय, डॉ प्रवीण, अनिकेत यादव, मो मेराज उर्फ चांद, मो मेराज, कुणाल यादव, विवेकानंद यादव, कैलाश यादव, मो अफरोज, युवराज मिलन, अशोक कुमार राकेश, मो कौसर उर्फ लाल, सुमंत यादव, मो सज्जाद उर्फ भोलू, कंतलाल यादव, मुरली यादव, रंजीत साह, सीमा जयसवाल, सरिता सिन्हा, अनिता अनवर, संगीत ठाकुर, निखद जहां, गुड्डू यादव, अरविंद यादव, योगेश यादव एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ राष्ट्रीय जनता दल के हजारों कार्यकर्ता थे.

जनता तेजस्वी यादव में अपना भविष्य देख रहे हैं : राजद

रोड-शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. रोड-शो के दौरान पीरपैंती, नवगछिया, सबौर, कहलगांव, सन्हौला, जगदीशपुर, नाथनगर सहित विभिन्न प्रखंडों से कार्यकता पहुंचे और इसमें शामिल हुए थे. तेजस्वी यादव को अपार समर्थन मिला. वहीं, रोड शो के दौरान सड़क किनारे भी देखने वालों की भीड़ रही. उमड़ी जन सैलाब ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान उमड़ती भीड़ से साफ जाहिर होता है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है.

वर्तमान केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है. जनता को तेजस्वी यादव की जनसरोकार की राजनीति पसंद है. 17 महिनों की महागठबंधन सरकार में अपने वायदों के अनुरूप नौजवानों को 5 लाख सरकारी नौकरी देकर, 4 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देकर, मानदेय बढ़ाकर, जाति आधारित गणना करवा कर, आरक्षण का दायरा बढ़ाकर जनता का दिल जीतने का काम किया है. बिहार की जनता तेजस्वी यादव में अपना भविष्य देख रहे हैं. जनता समझ चुकी है कि बिहार का तस्वीर तेजस्वी यादव ही बदल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें