टीएमबीयू स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो नीलम महतो ने की. इस अवसर पर डॉ मनजीत सिंह, डॉ रानी रेणु और डॉ श्वर्णिम शिप्रा उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत दिनकर वाटिका में रामधारी सिंह दिनकर और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से हुई. राजनंदनी, कुमकुम और ऋतु ने कुलगीत प्रस्तुत किया. अध्यक्ष प्रो नीलम महतो ने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि सामाजिक ज्ञान, जीवन के आदर्श और मूल्य भी सिखाते हैं. उन्होंने ‘विद्या ददाति विनयम’ का संदेश दिया. डॉ मनजीत, डॉ रानी रेणु और डॉ श्वर्णिम शिप्रा ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला. मंच संचालन सदानंद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन कुमार राय, सन्नी, अस्मिता, रितिका, राणा, उत्तम, सलोनी, जुली, ज्योति, आयुषी, कोमल, चंदा, मौसम, सिंकू, कोमल, काजल, पल्लवी, रुचि, मनीषा, रानी, मधु, अंजली, मोनिका, प्रीति, मोनिका, नविता, पुष्पांजलि, विकास और विद्यासागर ने अपनी प्रतिभा दिखायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

