14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एकेडमिक स्टाफ कॉलेज नहीं खुलने से नये शिक्षकों को रिफ्रेशर कोर्स के लिए जाना पड़ रहा बाहर

टीएमबीयू में एकेडमिक स्टाफ कॉलेज खोलने का प्रस्ताव फाइल में ही बंद है

टीएमबीयू में एकेडमिक स्टाफ कॉलेज खोलने का प्रस्ताव फाइल में ही बंद है. ऐसे में विवि में नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमोशन का मामला फंस सकता है. एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के माध्यम से नये नियमित शिक्षकों का ओरिएंटेशन व रिफ्रेशर कोर्स कराया जाता है. इसमें नये शिक्षकों को क्लास में स्टूडेंट्स के साथ किस तरह से पेश आना है. पठन-पाठन कैसे कराना है. कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण कैसे बना रहे. शिक्षकों, कर्मियों व स्टूडेंट्स के बीच बढ़िया तालमेल रहे. ऐसी तमाम चीजों की जानकारी ओरिएंटेशन व रिफ्रेशर कोर्स के दौरान दी जाती है. रिफ्रेशर कोर्स किये शिक्षकों को प्रमोशन मिलने में आसानी होता है. विवि सूत्र के अनुसार वर्ष 2015 से लेकर अबतक कई विषयों में करीब 200 नये शिक्षक विवि में सेवा दे रहे हैं.

टीएमबीयू से यूजीसी को भेजा गया था प्रस्ताव

टीएमबीयू से यूजीसी को प्रपोजल भेजा गया था, लेकिन विवि प्रशासन मामले में अपडेट लेना भूल गया. विवि के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व कुलपति प्रो एनके झा के कार्यकाल में भी प्रस्ताव यूजीसी को भेजा गया था. फिर पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने भी प्रस्ताव यूजीसी को भेजा था. यहां तक की डॉ सिंह ने एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के लिए विवि के कुछ शिक्षकों को जिम्मेदारी भी सौंपी थी, लेकिन कुलपति के बदलने के बाद एकेडमिक स्टाफ कॉलेज खोलने का मामला अटक गया.

शिक्षकों ने कहा- रिफ्रेशर कोर्स के लिए जाना पड़ता है बाहर

विवि में सेवा दे रहे नये शिक्षकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि एकेडमिक स्टाफ कॉलेज नहीं रहने से ओरिएंटेशन व रिफ्रेशर कोर्स के लिए बाहर जाना पड़ता है. जबकि पटना व मुजफ्फरपुर विवि के अंतर्गत एकेडमिक स्टाफ कॉलेज संचालित है. विवि स्तर पर ओरिएंटेशन व रिफ्रेशर कोर्स शुरू होने से नैक मूल्यांकन में लाभ मिलता है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ नहीं हो सका स्थापित

विवि में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, स्वामी विवेकानंद आदि की विद्यापीठ स्थापित की जानी थी, लेकिन इसकी भी फाइल यूजीसी में एक साल से ज्यादा समय से रखी हुई है. पूर्व कुलपति प्रो एनके झा के कार्यकाल में ही यूजीसी काे महान विभूतियों के विद्यापीठ खोलने के लिए फाइल भेजी गयी थी. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में विद्यापीठ खोलने के लिए यूजीसी काे रिमाइंडर भेजा गया था, लेकिन यूजीसी से इस संबंध में कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है.

स्टाफ कॉलेज खोलने के लिए किया जायेगा प्रयास : रजिस्ट्रार

विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि एकेडमिक स्टाफ कॉलेज से संबंधित उन्हें जानकारी नहीं है. इसे लेकर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से बात करेंगे. कहा कि स्टाफ कॉलेज खोलने का प्रयास किया जायेगा. इस बाबत प्रभारी कुलपति को जानकारी दी जायेगी. नये शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन व रिफ्रेशर कोर्स जरूरी होता है. इससे उन शिक्षकों को प्रमोशन आदि में लाभ मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel