9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान से शोध पूर्ण करने पर शिक्षक सम्मानित

वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान नोएडा से सबौर महाविद्यालय सबौर के शिक्षक डॉ मयंक वत्स ने चार दिवसीय शोध कोर्स पूर्ण किया.

वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान नोएडा से सबौर महाविद्यालय सबौर के शिक्षक डॉ मयंक वत्स ने चार दिवसीय शोध कोर्स पूर्ण किया. संस्थान द्वारा रिसर्च कोर्स ऑन लेबर इश्यूज पर इस कोर्स को तैयार किया गया था. शोध कार्य में पूरे भारत से मात्र 25 प्रतिभागियों का चुनाव किया गया था, जिसमे बिहार से एकमात्र सबौर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ मयंक वत्स शामिल थे. डॉ वत्स के वापस आने के बाद सबौर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने सम्मानित किया. डॉ वत्स ने प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा को प्रभारी प्राचार्य बनने पर बधाई दी. डॉ वत्स ने चार दिन के कोर्स में बताये कुछ बातों को शेयर किया. सम्मान समारोह में आइआरपीएम विभाग के अध्यक्ष डॉ मणिलाल पासवान, शिक्षक डॉ प्रभास कुमार राजहंस, डॉ कुमार नित्य गोपाल, डॉ नीरज, डॉ मो शहाबुद्दीन, डॉ अभिषेक, डॉ सत्येन्द्र, डॉ रंजना, डॉ अनिता कुमारी, डॉ सरोज कुमार, डॉ किरण, डॉ वीरेंन्द्र, डॉ विपुल, डॉ बी नूरजहां, डॉ मोहिनी, डॉ स्मिता, डॉ शशिमाला, डॉ सुभद्रा, डॉ अनुराधा, डॉ इबरार सनी, प्रधान सहायक राकेश कुमार ठाकुर एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी दीपक झा, रमाकांत मिश्रा,अशोक झा, सुशील झा, सुगंध झा, निशांत, रोशन कुमार, तपेश कुमार एवं नंदलाल ने भी बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel