मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के दिग्घी स्थित आरके एलएन इंटरनेशनल स्कूल के मालिक व शिक्षक में गुरुवार को मारपीट हो गयी. शिक्षक ने मालिक के खिलाफ मधुसूदनपुर थाने में आवेदन दिया है. शिक्षक का आरोप है कि मालिक ने मारपीट की और थूक चटवाया. आरोप लगाया कि शराब के नशे में मारपीट की यह चौथी घटना है. इसके पहले भी दो शिक्षकों के साथ ऐसी घटना हुई थी, लेकिन बाद में शिक्षकों पर ही कोई आरोप लगाकर भगा दिया जाता है. उधर, स्कूल के डायरेक्टर रविन्द्र चौरसिया ने बताया कि शिक्षक बच्चों को भूत प्रेत का डर दिखा रहे थे, इसलिए पहले दूसरे शिक्षक से ही विवाद हुआ था. शिक्षक विश्ववेभ ने उनका 27 पंखा टेढ़ा कर दिया, इसलिए उनके साथ मारपीट की गयी और थूक चटवाया गया, ताकि दोबारा ऐसी गलती न करें. बाद में आपस में समझौता हो गया है. शिक्षक को उनकी सैलरी दे दी गयी है. वहीं प्रिंसिपल सुरुचि सुमन ने बताया कि विश्ववेभ सर का बिहेव ठीक नहीं है, वह बच्चों को डराते धमकाते थे, इसलिए विवाद बढ़ गया. हालांकि, वो घटना के दिन छूटी पर थी. वहीं मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि मामला थाना आया है. मौके पर टीम को भेजी गयी थी. दोनों पक्ष को बुलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

