तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार में रहने वाली युवती मुस्कान कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत गुरुवार की देर शाम हो गयी. मौत के बाद आननफानन में परिजन उसे इलाज के लिये मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक लड़की की मौत की वजह प्रारंभिक जांच में हैंगिंग बताया, लेकिन परिजन इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मुस्कान की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, तबीयत अधिक खराब होने की वजह से उसकी मौत हुयी है. फिल्हाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतका के परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना शव को घर ले जाने की कोशिश में थे, लेकिन अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिस कैंप के जवानों ने शव को रोक दिया. सूचना मिलते ही बरारी थानेदार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

