भागलपुर टीएमबीयू में 17 वर्षों बाद शनिवार को एसएम कॉलेज के परीक्षा भवन में सिंडिकेट, विद्वत परिषद और वित्त समिति के चुनाव के बाद परिणाम जारी किया गया. मतगणना निर्वाची पदाधिकारी सह विवि के कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे की निगरानी में मतों की गिनती हुई. मतगणना केंद्र के बाहर उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों में गहमागहमी रही. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सिंडिकेट, विद्वत परिषद और वित्त समिति के निर्वाचित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. अधिसूचना जारी होते ही विजयी उम्मीदवारों को समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. चुनाव में विजयी सिंडिकेट सदस्य नन टीचिंग के सामान्य संवर्ग से डॉ मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा एवं शैलेश प्रसाद सिंह हैं. ओबीसी संवर्ग से डॉ शंभु दयाल खेतान व एससी-एसटी संवर्ग से महादेव मंडल हैं. वहीं शिक्षक सामान्य संवर्ग में सह प्राध्यापक कोटि से डॉ मुस्फिक आलम और सहायक प्राध्यापक कोटि से निर्लेश कुमार हैं. ओबीसी संवर्ग से डॉ कृष्ण कुमार मंडल व सहायक प्राध्यापक कोटि से एससी-एसटी संवर्ग में डॉ मुकेश कुमार विजयी घोषित किए गए हैं. वहीं वित्त समिति के लिए गौरी शंकर डोकानिया, आशीष कुमार सिंह, शैलेश कुमार व मुजफ्फर अहमद विजयी हुए. वहीं विद्वत परिषद सदस्य के रूप में मानविकी संकाय के डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, सामाजिक विज्ञान संकाय के संतोष कुमार व विज्ञान संकाय से डॉ संदीप सुमन हैं. विजयी उम्मीदवार को दी बधाई सिंडिकेट चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को युवा राजद के प्रधान महासचिव डॉ कृष्ण बिहारी गर्ग एवं डॉ आनंद आजाद ने बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जताया है विजयी उम्मीदवार विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों व पेंशन धारकों की आवाज बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है