18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अलीगंज में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप

अलीगंज में किराये के मकान में रहने वाले मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी चुन्ना मलिक के 33 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है

अलीगंज में किराये के मकान में रहने वाले मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी चुन्ना मलिक के 33 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. युवक के गले, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर जख्म के निशान हैं. घटना की सूचना मिलते ही बबरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम द्वारा करायी. घटना शुक्रवार रात दस बजे की है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका, रविवार को कराया जाएगा. वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि अमर की हत्या उसकी प्रेमिका और अन्य लोगों ने मिल कर की है. बताया कि पिछले कई दिनों से अमर घर पर ही रह रहा था. शनिवार को उसने अपनी मां से कहा कि अब उसे बैठे बैठे मन नहीं लग रहा है, इसलिए वह भागलपुर जा कर कमाई करेगा. युवक की मां के अनुसार इसके बाद वह घर से भागलपुर के लिए निकल गया. रात आठ बजे तक सब कुछ ठीक था, उसकी बात हुई थी. एकाएक रात दस बजे अमन की प्रेमिका अंशु देवी ने फोन पर बताया कि अमन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने बताया कि इसके बाद वे लोग देर रात ही भागलपुर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि अमन की प्रेमिका चार बच्चों की मां है. अमन अलीगंज में उसके साथ लिव-इन में था. अक्सर दोनों में विवाद होता था. इसी कारण उसकी प्रेमिका और अन्य ने मिल कर अमन की हत्या कर दी. प्रेमिका ने कहा, फंदे से झूल रहा था अमन

अमन की प्रेमिका अंशु देवी का घर भी बरियारपुर में ही है. उसने कहा कि शनिवार को वह अमन के साथ भागलपुर नहीं आना चाहती थी, लेकिन उसके जिद के कारण आना पड़ा. बताया कि पहुंचने पर देखा कि जहां वे लोग रहते हैं, वहां पर एक अन्य युवक भी था, जो अमन के साथ काम करता है. अंशु ने बताया कि रात में खाना खाकर सभी सो गये थे. रात्रि दस बजे देखा कि अमर कमरे में दुपट्टे से फंदा बना कर झूल रहा था. अंशु के अनुसार उसने आननफानन में चाकू से फंदा काट दिया. अमर फंदे से नीचे गिर गया. इसी क्रम में सिर व अन्य हिस्सों पर जख्म हो गया. कहा कि वह शनिवार की रात 12 बजे अमन को लेकर मायागंज पहुंची थी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. तीसरे युवक के बारे में बताया कि उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है. इतना ही बताया कि उसका नाम एसके है और घटना के बाद वह कहां, गया यह अंशु को भी पता नहीं है.

रात आठ बजे तक अमन ने की थी संबंधियों से बात

परिजनों ने बताया कि शनिवार के दिन अमन काफी भावुक था. उसने मां के पैर छूकर विदाई ली थी. फिर भागलपुर पहुंचने के बाद उसने अपने सभी परिजनों से बात कर खैरियत ली थी. मां ने बताया कि रात आठ बजे जब अमन ने फोन किया तो उसने मां को आराम करने की सलाह दी.

थानाध्यक्ष ने कहा

बबरगंज थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. बरारी थाना की पुलिस ने परिजनों से फर्द बयान लिया है. परिजनों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel