सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहापुर गांव की एक छात्रा की महागामा थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित जामिया आयशा लील बनात मदरसा में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. छात्रा का शव जब पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार गांव आया तो मातम छा गया. परिजनों का रोकर बुरा हाल है. मौके पर मौजूद लोग मदरसा प्रबंधक की कार्यशैली पर सवाल करते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. क्या था मामला
जानकारी के अनुसार सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहापुर निवासी मो तैय्यब की 14 वर्षीय पुत्री अमनूर खातून पिछले पांच साल से मदरसा में पढ़ाई करती थी. गुरुवार को परिजनों को जानकारी मिली की बेटी की मदरसा में ही मौत हो गई है. मौके पर परिजन पहुंचे, तो देखा की काफी लोग मदरसे में मौजूद थे. मृतक परिजनों ने मदरसा के प्रबंधन के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की. शव को पोस्टमार्टम के लिए पहले गोड्डा भेजा, फिर दुमका भेजा गया. जहां शुक्रवार को शव गांव पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया कि अमनूर काफी शांत स्वभाव की बच्ची थी. वह आत्महत्या जैसी घटना कर ही नहीं सकती है. दुष्कर्म के बाद साजिश के तहत हत्या करने की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

