डीआरएम ने सुलतानगंज स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं की ली जानकारीशुभंकर, सुलतानगंज
दक्षिणी क्षेत्र की बड़ी आबादी को सुलतानगंज स्टेशन पहुंचने में काफी सुविधा होगी. दूरी काफी कम हो जायेगी. अमृत भारत योजना के तहत सेकेंड फेज में दक्षिणी क्षेत्र में सेकेंड एंट्री गेट बनेगा. टिकट काउंटर सहित सारी सुविधा होगी. गुरुवार को मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सेकेंड फेज में कई कार्य होंगे. प्रपोजल बना कर भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होगा. 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तेजी से हो रहा है. सुलतानगंज स्टेशन पर चल रहे फर्स्ट फेज का कार्य मार्च अंत तक पूरे करने का निर्देश दिया.
सुरक्षा के साथ नहीं हो समझौता, दिये कई निर्देश
डीआरएम ने सुलतानगंज स्टेशन के हर निर्माण का जायजा लिया. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अराइवल ब्लॉक, निकासी द्वार की जानकारी ले कई दिशा निर्देश दिये. निर्माण स्थल पर सुरक्षित घेरा नहीं रहने पर फटकार लगा अविलंब निर्माण स्थल के समीप सुरक्षित घेरा देने का निर्देश दिया. पैनल बिल्डिंग के समीप बंद गेट को खोलने व वर्क साइट पर सेफ्टी का ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. श्रावणी मेला में इस बार कांवरियों को काफी सुविधा मिलेगी. सुलतानगंज स्टेशन पर अराइवल ब्लॉक में एटीएम, पेयजल, रोशनी की व्यवस्था होगी. अनावश्यक बोर्ड बैनर हटाने का निर्देश दिया. लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ सुविधा बढ़ाने के काम को तय समय पर पूरा करने को कहा.बिहार सरकार की जमीन हस्तानांतरण का अनुरोध
सुलतानगंज स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार को लेकर बिहार सरकार की जमीन लेने की पहल हो रही है. राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है कि अराइवल ब्लॉक के सामने वाला एरिया राज्य सरकार के पास है. वह एरिया रेलवे को दिया जाय. इस एरिया को सर्कुलेटिंग एरिया में डेवलप किया जायेगा.तीसरी लाइन की स्वीकृति मिलने के बाद होगा काम
डीआरएम ने बताया कि सुलतानगंज में तीसरी लाइन सैंक्शन हो गया है. स्वीकृति मिलने के बाद काम चालू होगा. बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने डीआरएम से मिल कर स्टेशन पर विकास कार्यों की चर्चा की. स्टेशन पर यात्री सुविधा विस्तार को लेकर अपनी बात रखी. डीआरएम ने हर संभव पहल का भरोसा दिया. मौके पर मालदा मंडल के कई अधिकारी सहित सुलतानगंज स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह, पवन केसान, मनीष कुमार, संजीव कुमार, शशि भूषण कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

