भागलपुर टीएमबीयू में 65वां छात्र दरबार का आयोजन शनिवार को विवि के सीनेट हॉल में किया गया. कुल 87 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलना था, लेकिन कुछ को ही मिल पाया. शेष छात्र-छात्राओं को मंगलवार को डिग्री उपलब्ध करायी जायेगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने छात्रों से कहा कि दीक्षांत समारोह को लेकर डिग्री बनाने का काम किया जा रहा है. इसे कारण कुछ छात्रों का डिग्री तैयार नहीं हो सका है. मंगलवार को विवि से उपलब्ध कराया जायेगा. बता दें छात्र दरबार में कुल 105 मामला आया था. इसमें डिग्री के 87, पीजी पेंडिंग रिजल्ट दो, यूजी का पेंडिंग रिजल्ट 13, कॉपी की छाया प्रति दो व अंकपत्र का एक मामला शामिला था. टीएनबी कॉलेज छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान टीएनबी कॉलेज में पीजी केमिस्ट्री विभाग के सेमेस्टर वन के छात्रों द्वारा एईसीसी-वन प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया. इस दौरान कैंपस में सफाई व पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पाडेय, विभागाध्यक्ष डाॅ बेलाल अहमद, डाॅ राजीव कुमार सिंह, डाॅ अक्षय कुमार राउत, डाॅ वीरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे. माली सहदेव ने छात्रों को पौधा लगाने व देखभाल के बारे में जानकारी दी. मौके पर प्रिंस कुमार, आनंद भास्कर, निदा, विकास, रोमा आदि छात्रों ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है