संवाददाता, भागलपुर
जेईई मेन 2025 के दूसरे चरण की परीक्षा आज बुधवार से शुरू होगी. जिले में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 12 बजे तक और दोपहर तीन से छह बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले केंद्र के दरवाजे बंद कर दिये जाएंगे, जिसके बाद किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. सुबह की पाली के लिए 8:30 बजे तक प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.कड़े नियम लागू, ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में दिये गये निर्देशों के अनुसार बारकोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी. उन्हें ओरिजनल आईडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ एडमिट कार्ड, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो और पारदर्शी पानी की बोतल साथ लानी होगी. आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी या मोबाइल में फोटो दिखाने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षा नियमों के तहत इन दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

