इन दिनों शहर के विभिन्न मोहल्ले से देर रात डीजे बजाने की आम शिकायत आ रही है. भागलपुल पुलिस ने इस तरह की शिकायतों के गंभीरता से लिया है. पुलिस ने सभी डीजे संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि रात्रि दस के बाद डीजे या फिर लाउडस्पीकर बजाना पूर्ण प्रतिबंधित है. अगर डीजे बजाया जाता है या फिर किसी की शिकायत आती है तो पुलिस तुरंत कड़ी कार्रवाई करेगी. डीजे संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने समेत डीजे व वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि दस के बाद डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. उलंघन करने वाले गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. दो डीजे संचालकों के विरुद्ध हुई कारवाई
मंगलवार की रात बरारी थाना क्षेत्र के बरगाछ चौक और ततारपुर थाना क्षेत्र के मदरोजा रामसर चौक पर रात्रि के समय में तेज आवाज में डीजे बजने की सूचना मिली. दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डीजे को बंद करवाया और डीजे सहित वाहन को जब्त कर लिया. दोनों मामलों की प्राथमिकी बरारी और ततारपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. बरारी थाना के पुअनि पुष्पराज के बयान के बाद कटिहार के बेलवा टपका निवासी दीपक कुमार और सुनील कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि ततारपुर थाना पुलिस ने भी शाहकुंड के नीमखैरा गांव के डीजे संचालक दीपक कुमार और निलेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वृद्धा का दर्द, रात भर नहीं सो पाती है
तिलकामांझी में एक विवाह भवन के सामने वाले घर में रहने वाली वृद्धा मीरा देवी ने बताया कि वह उच्च रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित है. रात्रि में 9.30 के बाद उसके सोने का समय है. सोने के बाद एकाएक मोहल्ले में डीजे बजना शुरू हो जाता है, जिसके बाद वह जग जाती है, फिर वह रात भर सो नहीं पाती है. बताया कि लगन का समय शुरू होते ही बीपी बढ़ा ही रहता है. डॉक्टर अच्छी नींद लेने कहते हैं, जो डीजे बजने के कारण हो नहीं पाता है. वृद्धा ने कहा कि पुलिस को लगातार कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. मोहल्ले के कई लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं. आदमपुर के पवन कुमार ने बताया कि कई बार तो मना करने पर बरात में शामिल लोग मारपीट करने को तैयार हो जाते हैं, जिससे वह लोग परहेज कर लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

