घोघा में तीसरी पाली में होने वाली विषहरी पूजा को लेकर घोघा थाना क्षेत्र पक्कीसराय महाशक्ति माता भगवती मंदिर व चांदनी टोला विषहरी मंदिर सहित एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर मनसा विषहरी की प्रतिमा स्थापित की गयी. यह अंतिम व तीसरी पाली की पूजा है. घोघा में अलग-अलग विषहरी मंदिरों में तीन पाली में पूजा होती है. पहली पाली श्रावण पूर्णिमा दूसरी सिंह नक्षत्र, तीसरी व अंतिम पाली भादो पूर्णिमा को होती है. पक्कीसराय महाशक्ति माता भगवती पूजा समिति के उदय कुमार, अमरजीत कुमार, विकास कुमार, दिनेश चंद्र दास, राजू कुमार, प्रभात कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति दो दिवसीय मेला लगेगा. रात्रि में मनोरंजन के तौर पर स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक व बच्चों का बाल नृत्य कार्यक्रम है. मंच का उद्घाटन पक्कीसराय के हुलो ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतिमा विसर्जन रविवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

