नवगछिया. नगर परिषद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आठ माह पूर्व खरीद की गयी 50 लख रुपये की स्प्रिंकलर मशीन धूल फांक रही है. नवगछिया शहर को प्रदूषण मुक्त करने व उड़ते धूल कण को नियंत्रण करने की योजना पर नगर परिषद ने काम शुरू कियाथा. शहर के प्रदूषित इलाकों नगरपरिषद क्षेत्र में बढ़ते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए इस मशीन से छिड़काव करने का योजना बनायी गयी थी. वाटर स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव शुरू होना था. नवगछिया नगर परिषद में चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आठ माह पूर्व करीब 50 लख रुपये की लागत से स्प्रिंकलर मशीन की खरीद की गयी थी. मशीन खरीद के आठ माह बीतने के पश्चात पानी छिड़काव नहीं हो सका . स्प्रिंकलर मशीन की करीब 9000 लीटर पानी छिड़काव करने की क्षमता है. मगर रखरखाव और नगर परिषद कर्मियों की अनदेखी से यह मशीन धूल फांक रही है. लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता में कार्यपालक पदाधिकारी की हुई ट्रांसफर पोस्टिंग में यह योजना धरी की धरी रह गयी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि हमारे आने से पहले ही मशीन खराब थी. मशीन को ठीक करवाया जा रहा है. जल्द मशीन ठीक हो जाएगी इसके बाद सड़कों पर वाटर स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जायेगा. पंचायत सचिव की मनमानी की बीडीओ से शिकायत शाहकुंड वासुदेवपुर पंचायत के पंचायत सचिव गुड्डू कुमार का वंशावली प्रमाणपत्र बनाने में टालमटोल की शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दे की है. ग्रामीण रवि तांती ने शिकायत में कहा है कि पंचायत सचिव वंशावली प्रमाणपत्र बनाने में जांच के नाम पर बहानेबाजी करते हैं. पंचायत सचिव का पंचायत कार्यालय आना नहीं के बराबर होता है. ग्रामीण वंशावली प्रमाणपत्र समय पर नहीं मिलने से खासे परेशान हैं और बीडीओ से प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की मांग की है. शाहकुंड में छह घंटे बिजली की आपूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान शाहकुंड. विद्युत सबस्टेशन से सोमवार के सुबह 10 से संध्या चार बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. बिजली की आपूर्ति ठप रहने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. 33 हजार तार में फाल्ट आने से बिजली बाधित रहा. शाहकुंड में हल्की हवा व बारिश शुरू होते ही तार में फाल्ट उत्पन्न होना लंबे समय से जारी है. फाल्ट को ठीक करने में मानव बल को चार से पांच घंटे समय लगता है. प्रत्येक वर्ष तार में मरम्मत का कार्य विभाग की ओर से कराया जाता है लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती हैं. कनीय अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 33 हजार तार में फाल्ट से आपूर्ति बाधित रही. उन्होंने बताया कि अकबरनगर फीडर के गांवों में मेंनटेनेंस कार्य को लेकर एक सप्ताह तक दिन में प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति चार से पांच घंटे ठप रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है