19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news साईं बाबा मंदिर की स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता

पीरपैंती चौखंडी स्थित साईं बाबा मंदिर के आठवीं स्थापना दिवस पर रविवार को मंदिर परिसर में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी

पीरपैंती चौखंडी स्थित साईं बाबा मंदिर के आठवीं स्थापना दिवस पर रविवार को मंदिर परिसर में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि जन सुराज के जिलाध्यक्ष अरविंद साह और प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू साह ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिता के दौरान मवि चौखंडी, मवि मानिकपुर, साई क्लब चौखंडी ग्रामीण व मां शारदा क्लब मानिकपुर के ग्रामीणों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मवि मानिकपुर की बालिका टीम ने जीत दर्ज की. बालक वर्ग से मवि चौखंडी की टीम विजय हुई. सुई धागा खेल में मौसम कुमारी प्रथम, सावित्री कुमारी द्वितीय व तृतीय स्थान पर ललिता कुमारी ने जगह बनायी. खेल के आयोजनकर्ता कन्हैया सिंह, सूरज सिंह, पप्पू मंडल व अन्य लोगों ने बताया कि खेल प्रतियोगिता कराने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. कार्यक्रम में बरमेश्वर राय, अमित कटारूका, मुन्ना सिंह, कुलदीप खेतान, गजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, अरुण राय एवं अन्य शामिल हुए.

पीरपैंती में पत्नी घर से जेवर लेकर फरार, केस दर्जपीरपैंती. नगर पंचायत के शेरमारी निवासी घनश्याम कुमार ने अज्ञात पर केस दर्ज कराया है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 फरवरी की रात हमलोग घर में सोये थे, उसकी पत्नी बिना किसी को बताये जेवर लेकर घर से फरार हो गयी है. परिजन और रिश्तेदारों के घर पता लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सूचना नहीं है.

अम्मापाली स्टेशन पर यात्री के सुविधा के लिए बनेगा पैदल पुल

मालदा डिविजन के अम्मापाली रेलवे होल्ट पर रेल विभाग ने पैदल पुल बनाने का फैसला किया है. अम्मापली रेलवे स्टेशन पर पैदल पुल नहीं होने से यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पुल बनाने को लेकर सांसद प्रतिनिधि सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि झूंपा सिंह ने सांसद अजय कुमार मंडल के लेटर पैड पर जानकारी रेल विभाग को दी थी,इसके साथ ही झुंपा सिंह ने ग्रामीण की मांगो को भी रेल विभाग के समक्ष रखा था. मालदा डिविजन संज्ञान में लेते हुए अब पैदल सबवे बनाने की योजना बनायी है. स्टेशन के निकटतम आरयूबी संख्या 77 के समीप इसका निर्माण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें