भागलपुर. रमजान के महीने में पड़े होली पर्व को लेकर बिहार पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सभी जिलों की पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. जिसमें होली के दौरान हुड़दंग के बहाने अश्लीलता परोसने, छेड़खानी करने से लेकर किसी के आस्था पर ठेस पहुंचाने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी है. साथ ही आम लोगों के लिए भी कई बिंदुओं पर भागलपुर पुलिस ने अपील की है. जिसमें डीजे पर गाने बजाने पर रोक रहेगी. ऐसा करने पर बीएनएस 2023 की धारा 296/79 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करेगी.
– विशेष अभियान चलाकर विधि व्यवस्था के तहत निर्धारित प्रावधान अनुसार आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.
– विवादित अथवा संवेदनशील स्थलों पर होलिका दहन किसी भी हाल में न करें.– होलिका दहन में कोई विस्फोटक पदार्थ न डालें.
– सरकारी संपत्ति का नुकसान न हो.– मादक/नशीले पदार्थ का सेवन न करें. ऐसा करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
– जो होली खेलना पसंद नहीं करते हैं अथवा होली नहीं खेलते हैं, उनके ऊपर रंग अथवा गुलाल न डालें.– भागलपुर पुलिस ने अपील की है कि सामाजिक सद्भाव एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ होली मनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है