19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मृदा स्वास्थ्य कार्ड का किया वितरण

प्रखंड कार्यालय के ई किसान भवन में मृदा स्वास्थ्य दिवस पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रामजीवन सिंह ने दो दर्जन किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया

प्रखंड कार्यालय के ई किसान भवन में मृदा स्वास्थ्य दिवस पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रामजीवन सिंह ने दो दर्जन किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रामजीवन सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खेत की मिट्टी जांच कराकर ही किसान खेत में फसल लगाये क्योंकि बढ़ते प्रदूषण के चलते मिट्टी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.मौके पर बीएओ रामयश मंडल सहित कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे.

शादी की नीयत से युवती का अपहरण

शाहकुंड.थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव से शादी की नीयत एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. युवती दो दिसंबर से घर से फरार है. मामले में छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि युवती के बरामदगी का प्रयास जारी है.

पंचायत समिति की संचालित योजनाओं की मांगी गई सूची

शाहकुंड. शाहकुंड बीस सूत्री के अध्यक्ष विनय कुमार ने पंचायत समिति की संचालित योजनाओं की भौतिक स्थिति चार दिनों में उपलब्ध कराने की मांग प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से की है. अध्यक्ष ने दो वित्तीय वर्ष 15वीं एवं षष्ठम वित्त आयोग की संचालित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने की मांग की है. अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत समिति की संचालित योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सूची की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel