वरीय संवाददाता, भागलपुर
एसएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो निशा झा योगदान देने के एक माह बाद नयी व्यवस्था के तहत विभिन्न कार्यों के लिए 18 कमेटी बनायी हैं. इसमें कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका को जगह दी गयी है. हालांकि प्राचार्य टीम के कुछ शिक्षकों को कई कमेटी में शामिल किया गया है. प्राचार्य ने नया परीक्षा नियंत्रक भी बनाया है. कॉलेज से जारी अधिसूचना में कहा गया कि शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं विकासात्मक कार्यों को सुचारु रूप से संचालन करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसमें क्रीड़ा समिति, एंटी रैंगिक कमेटी, अनुशासन समिति, स्वच्छता समिति, वरिष्ठता निर्धारण समिति, छात्रावास प्रबंधन समिति, सांस्कृतिक परिषद, प्रवेश व नामांकन समिति आदि शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

