टीएमबीयू में छात्र दरबार का आयोजन शनिवार को ओल्ड पीजी कैंपस स्थित दिनकर भवन में किया गया. करीब छह सौ छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी. डिग्री लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. डिग्री के लिए नाम पुकारने के क्रम में जिनका नाम नहीं आ रहा था, ऐसे विद्यार्थी शाेर-शराबा कर रहे थे. हालांकि, परीक्षा नियंत्रक द्वारा विद्यार्थी को शांत कराया गया. विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी व प्रॉक्टर डॉ एसडी झा ने संयुक्त रूप से डिग्री प्रदान की.
परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि लगभग छह सौ डिग्री वितरित की गयी. इसमें कुछ पेंडिंग रिजल्ट के मामले का भी निष्पादन किया गया है. बता दें कि डिग्री पर कुलपति का हस्ताक्षर नहीं होने से सप्ताह भर से ज्यादा समय से छात्र-छात्राएं विवि का चक्कर लगा रहे थे. डिग्री मिल जाने के बाद राहत की सांस ली है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि डिग्री मिल जाने से अब प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फॉर्म भर पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

