38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर: सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटुथ डिवाइस लगा कर रहे थे चोरी, पांच अभ्यर्थी और एक छात्रा गिरफ्तार

शहरी क्षेत्र के तीन केंद्रों पर ब्लूटुथ डिवाइस लगा परीक्षा के दौरान चल रही चोरी का खुलासा हुआ है. सबसे पहले विवि थाना क्षेत्र के दो सेंटरों पर परीक्षा में शामिल कई अभ्यर्थी ब्लूटुथ डिवाइस लगाये मिले. इस बात की जानकारी परीक्षा सेंटरों के अधीक्षकों द्वारा जिला पुलिस को दी गयी.

भागलपुर: केंद्रीय चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर चल रही गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. शहरी क्षेत्र के तीन केंद्रों पर ब्लूटुथ डिवाइस लगा परीक्षा के दौरान चल रही चोरी का खुलासा हुआ है. सबसे पहले विवि थाना क्षेत्र के दो सेंटरों पर परीक्षा में शामिल कई अभ्यर्थी ब्लूटुथ डिवाइस लगाये मिले. इस बात की जानकारी परीक्षा सेंटरों के अधीक्षकों द्वारा जिला पुलिस को दी गयी. इस बात की जानकारी मिलते ही भागलपुर पुलिस एक्टिव हो गयी और भागलपुर पुलिस जिला के सभी परीक्षा सेंटरों पर नकेल कसी गयी. देखते ही देखते कुछ अन्य सेंटरों से भी परीक्षा के दौरान ब्लूटुथ डिवाइस लगाकर की जा रही चोरी का खुलासा हुआ. उक्त मामले में पकड़े गये अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्र के थानों को सुपुर्द किया गया. परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर चोरी कर रहे अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को सभी पकड़े गये अभ्यर्थियों को पुलिस कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेगी.

रैकेट से जुड़े कुछ लोगों का नाम और नंबर मिले 

इधर मामले की जांच और चोरी करानेवाले गिरोह का पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी अभ्यर्थियों से देर शाम तक पूछताछ की जाती रही. इनमें उन्होंने कुछ लोगों का नाम और नंबर दिया है, जिन्होंने उन सभी अभ्यर्थियों को बुला कर ब्लूटुथ डिवाइस और एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस मुहैया कराया था. मामले में चोरी कराने के बदले मोटी रकम भी लिये जाने की बात सामने आयी है.

Also Read: BSEB: इंटर में एडमिशन के लिए इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
विवि थाना क्षेत्र के दो सेंटर से पांच गिरफ्तार

विवि थाना क्षेत्र में मौजूद दो परीक्षा सेंटरों पर कुल पांच अभ्यर्थी ब्लूटुथ डिवाइस लगा कर चोरी करते पकड़े गये. विवि थानाध्यक्ष एसआइ विवेक जायसवाल ने बताया कि सिटी कॉलेज स्थित सिपाही भर्ती परीक्षा सेंटर से तीन अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रबंधकों द्वारा पकड़ कर थाना को सौंपा गया है. इनमें नवगछिया महदत्तपुर निवासी पंकज कुमार, रसलपुर क्षेत्र के कटोरिया का रहनेवाला शैलेंद्र कुमार और सबौर के कुरपट का रहनेवाला कुंदन गोस्वामी शामिल हैं. पुलिस को सौंपे जाने के बाद पकड़े गये अभ्यर्थी पंकज कुमार ने पुलिस से अपना हाथ छुड़ा कर भागने का प्रयास किया. पर उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल स्थित सेंटर से दो अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये अभ्यर्थियों में बरारी के मायागंज का रहने वाला ऋषभ कुमार और गोपालपुर स्थित कतरा निवासी मोहित कुमार शामिल हैं.

क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल से एक महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

जोगसर थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के समीप क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाइस्कूल में मौजूद सिपाही भर्ती परीक्षा सेंटर में हुई जांच के दौरान एक महिला अभ्यर्थी को ब्लूटुथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार की गयी महिला अभ्यर्थी नवगछिया के झंडापुर की रहने वाली मधु कुमारी है. महिला पुलिस की अभिरक्षा में उससे इस पूरे मामले के पीछे के गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही हे. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अभ्यर्थी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी दी है कि एक दिन पूर्व ही उसे और उसके जैसे दर्जनों अभ्यर्थियों को एक सुनसान जगह पर बुलाया गया था. उनसे मोटी रकम ली गयी थी और उन्हें एक-एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस और एक ब्लूटुथ डिवाइस मुहैया कराया गया था.

Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
रैकेट के पीछे मौजूद लोगों की गिरफ्तारी होगी सुनिश्चित

भागलपुर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उच्च स्तरीय जांच को लेकर एसएसपी के निर्देशन पर विशेष टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इस पूरे रैकेट के पीछे मौजूद लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें