10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रिमाइंडर के बावजूद डायरी नहीं जमा करने पर आइओ को शोकॉज

कहलगांव थाना में 2021 में दर्ज एक कांड में जेल में बंद आरोपित तपन दास की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी

भागलपुर. कहलगांव थाना में 2021 में दर्ज एक कांड में जेल में बंद आरोपित तपन दास की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. सुनवायी से पूर्व कोर्ट ने कांड के आइओ से केस डायरी कोर्ट में समर्पित करने को कहा था. जिसके बाद दो रिमाइंडर भी कोर्ट से जारी किया गया. बावजूद आइओ द्वारा डायरी कोर्ट को नहीं समर्पित किया गया. गुरुवार को मामले में होने वाली सुनवाई में कोर्ट के आदेश की अवहेलना को कांड के अनुसंधानकर्ता से स्पष्टीकरण की मांग की है.

हत्याकांड के दो आरोपितों की जमानत याचिका खारिज

भागलपुर. जगदीशपुर थाना में कुछ दिन पूर्व दर्ज हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये आरोपित मो जाहिद उर्फ बबलू सहित सबौर थाना में एक साल पूर्व दर्ज हत्याकांड के जेल में बंद आरोपित प्रभु मंडल की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर गुरुवार को सुनवायी करते हुए कोर्ट ने दोनों की याचिकाओं को खारिज कर दिया.

पुलिस पर हमले के आरोपित ने आठ साल बाद किया सरेंडर

भागलपुर. पीरपैंती थाना में 2017 में दर्ज पुलिस पर जानलेवा हमला मामले के फरार चल रहे आरोपित ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाले आरोपित मो सोनू उर्फ शहनवाज की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल की गयी थी. जिस पर सुनवायी करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. और आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

हत्याकांड मामले में चार्जशीट

भागलपुर. ढाई साल पूर्व बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज चौक के समीप महाकालेश्वर मंदिर के समीप एक खाली जमीन पर सुरखीकल निवासी समीर कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में कांड के अन्य आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दायर कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त पाये गये एक विधि विरुद्ध बालक के विरुद्ध चार्जशीट दायर किया है.

ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क के साथ हाजिरी देने पहुंचा मरीज

भागलपुर. दो साल पूर्व साधारण गोतियारी विवाद को लेकर दर्ज केस में कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान एक मरीज हाजिरी के लिए ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर के साथ कोर्ट पहुंच गया. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कोर्ट में हाजिरी देने पहुंचे मरीज दिनेश कुमार ने बताया कि दाे साल पहले मामूली विवाद में गाेतिया से झगड़ा हाे गया था. गाेतिया ने उन पर जूठा फेंक दिया था. इसके बाद हाथापायी में गाेतिया के घर की एक महिला गिर कर जख्मी हो गयी थी. मामले में गोतिया ने उनके विरुद्ध केस दर्ज कराया था. वह गुरुवर को अपने अधिवक्ता के कहने पर इसी हालत में कोर्ट पहुंच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel