सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय खेल प्राधिकरण एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय अस्मिता वूमेन एथलेटिक्स लीग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सबसे तेज धाविका शिवांगी मजूमदार रही. इससे पहले जिला एथलेटिक्स संघ भागलपुर के अध्यक्ष जेड हसन, संरक्षक डॉ पवन पोद्दार व जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम के 160 एवं 16 वर्ष से कम के 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जेड हसन ने कहा कि निश्चित रूप से अगर खिलाड़ियों को मौका मिले, तो हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है. इनमें से ओलंपिक में भारत का नाम रौशन करेंगे. संघ के सचिव नसर आलम ने बताया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. उन्हें खेलो इंडिया खेल प्राधिकरण एवं भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा अच्छे प्रशिक्षक से प्रशिक्षण देकर ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किया जायेगा. इस अवसर पर अकरम अली, नीरज कुमार राय, एमए परवेज, शिशु पाल भारती, सादिक हसन, शहजाद अंजुम, कुंदन कुमार, शाहिद हुसैन, शाहबाज अंसारी, विक्रम कुमार, राजा कुमार, मो कादिर, गुलरेज, मुनव्वर अहमद, अबू जुलबाब, सौरभ कुमार, विक्की कुमार, राजीव लोचन, आशीष कुमार, किरण कुमारी, आरती कुमारी, प्रिया कुमारी आदि मौजूद थे. प्रतिभागियों का प्रदर्शन 14 वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप ए – दुर्गा कुमारी प्रथम, छोटी कुमारी द्वितीय व साची कुमारी तृतीय ग्रुप बी – रिया कुमारी प्रथम, रचना कुमारी द्वितीय व परिनिती तृतीय ग्रुप सी – पल्लवी कुमारी प्रथम, अदिति कुमारी द्वितीय व नूतन कुमारी एवं मोबाशिरा परवीन तृतीय किड्स भाला फेंक :: खुशी कुमारी प्रथम, दुर्गा कुमारी द्वितीय व छोटी कुमारी तृतीय अंडर-16 बालिका :: 60 मीटर दौड़ – शिवांगी मजूमदार प्रथम, अरीबा कमर द्वितीय व श्वेता कुमारी तृतीय 600 मीटर दौड़ – नीतू कुमारी प्रथम, आरुषि कुमारी द्वितीय व गुलफशान फातिमा तृतीय लंबी कूद – शिवांगी मजूमदार प्रथम, श्वेता कुमारी द्वितीय व अरीबा कमर तृतीय ऊंची कूद – नीतू कुमारी प्रथम, प्रिय कुमारी द्वितीय व आरुषि कुमारी तृतीय भाला फेंक – प्रियांशी कुमारी प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय व तस्विया सरफराज तृतीय डिस्कस थ्रो – जिया मरांडी प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय व प्रतिज्ञा कुमारी तृतीय शॉटपुट – प्रियांशी कुमारी प्रथम, जिया मरांडी द्वितीय व राखी कुमारी तृतीय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

