जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एसएम कॉलेज रोड स्थित संघ के कार्यालय में रविवार को जिला अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में शहर के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया. कुल पांच-पांच चक्र में रैपिड फॉर्मेट के आधार पर खेला गया. प्रतियोगिता में शौर्य राज ने पांच चक्र के मुकाबले के बाद 4.5 अंक हासिल कर चैंपियन बने. जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः चार अंकों के साथ एरिक और बकल्स के आधार पर अभिजीत कुमार रहे.
विजेता खिलाड़ियों को डॉ आशीष भोपालिका, स्कूल के प्राचार्य आशीष, संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार मिश्रा, प्रतियोगिता निर्देशक गोकुल कुमार कपिल, अमित कुमार झा, हेमंत कुमार मिश्रा, कुणाल कुमार राय, अंकित कुमार मिश्रा, सुकांतो दास, अर्चना दास, नेहा कुमारी ने ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में बच्चों को निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण दिया जायेगा. अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते रहें, हार जीत तो खेल का एक पहलू है. अजय मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. अब 28 से 30 नवंबर में होने वाली बिहार राज्य स्कूली चयन प्रतियोगिता की तैयारी भागलपुर जिला शतरंज कर रही है. निदेशक अमित कुमार झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी छह से नौ दिसंबर तक बांका में होने वाली अंडर-17 राजकीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

