भागलपुर. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से भागलपुर जिले के विभिन्न 22 स्कूलों में आधार सेंटर संचालित करने वाले ऑपरेटरों को सात दिन का समय देते हुए जुर्माने की राशि जमा करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि आधार अधिनियम 2010 के प्रावधानों और समय समय पर संशोधित नियमों, दिशा निर्देशों के साथ एसओपी का उल्लंघन करने पर सभी आधार ऑपरेटरों पर 16 लाख 10 हजार की राशि बतौर जुर्माना देने का दंड दिया गया था. तीन माह बीत जाने के बाद भी आधार ऑपरेटरों ने जुर्माने की राशि जमा नहीं की. मालूम हो कि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी की गयी सूची में सबसे अधिक जुर्माना 178000 का एसबीसी हाई स्कूल लत्ती पाकर धरहरा के ऑपरेटर मुकेश कुमार मंडल पर लगाया गया है. इसके अलावा पीरपैंती प्रखंड के लक्ष्मी नारायण हाईस्कूल मलिकपुर के ऑपरेटर तारीक अनवर पर 168000 का जुर्माना लगाया गया है. जबकि सबसे कम जुर्माना हाईस्कूल बहादुरपुर के मोहम्मद अफसर अंसारी पर 32000 का लगा है. डीपीओ एसएस बबीता कुमारी ने सभी आधार सेंटर ऑपरेटरों को सात दिनों का अल्टीमेटम देते हुए तय समय के अंदर अधिकृत खाते में रकम जमा करने का निर्देश दिया है.
ई-शिक्षाकोष पर 1388 शिक्षकों ने नहीं बनी हाजिरी, पूछा स्पष्टीकरण
भागलपुर. ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले जिले के 1388 शिक्षकों से जिला शिक्षा कार्यालय ने स्पष्टीकरण पूछा है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने पत्र जारी किया है. मालूम हो कि पिछले दिनों से जीरो अटेंडेंस वाले स्कूलों के एचएम पर कार्रवाई की जा रही थी. शुक्रवार को ई-शिक्षाकोष से मिले अंकड़े के अनुसार 1388 शिक्षकों ने अटेंडेंस नहीं बनाया था. सभी शिक्षकों को 24 मार्च को 3:00 बजे तक जवाब के साथ कार्यालय में आना होगा. अगर किसी शिक्षक के द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया जाता है, तो उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी. वहीं जारी सूची में सर्वाधिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले प्रखंड में जगदीशपुर गोपालपुर, शाहकुंड, सन्हौला, गोराडीह, सुल्तानगंज शामिल है. इन सभी प्रखंडों में औसतन 120 से अधिक शिक्षकों का अटेंडेंस नहीं बना है. डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों का कहना है कि तकनीकी परेशानी की वजह से अटेंडेंस नहीं बन पाता है, तो शिक्षक इसकी सूचना विभाग को देंगे. तकनीकी टीम द्वारा उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

