11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news होमगार्ड में चयनित अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान पर बुधवार को सम्मान समारोह में होमगार्ड में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया.

नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान पर बुधवार को सम्मान समारोह में होमगार्ड में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया. नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने होमगार्ड में सफल अभ्यर्थी शबनम, रोशनी, चंदा, सरस्वती, विक्की, रंजन, सोमू, मिथिलेश को अंगवस्त्र देकर व माला पहना कर सम्मानित किया. अंजीत कुमार ने कहा कि अब हर बहाली में अपने क्षेत्र से लड़का व लड़की सफल हो रहे हैं. बेटे की तुलना में बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे हो रही है. अब शिक्षा से बेटियां किसी भी विभाग में पीछे नहीं हैं. यह बदलाव समाज के लिए प्रेरणादायक है. मार्गदर्शक और फिजिकल टीचर आकाश कुमार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया. वह तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को निःशुल्क अभ्यास करवाते हैं. मौके पर पिंटू, कन्हैया, दीपक, सिट्टू, गौरव, बादल, गुलशन, दिलखुश मौजूद थे.

छात्रा के साथ मारपीट, निजी क्लिनिक में कराया गया इलाजसुलतानगंज असरगंज थाना क्षेत्र अमैया गांव की मुरारका कॉलेज बीए पार्ट वन की एक छात्रा से बुधवार को सुलतानगंज रेलवे फाटक के समीप एक युवक ने मारपीट की. मारपीट में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल छात्रा का उपचार निजी क्लिनिक में कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तुरंत क्लिनिक पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

विस चुनाव से पहले बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की मांगी रिपोर्ट

सुलतानगंज विधानसभा चुनाव को लेकर संबंधित विद्यालयों में बनाये गये मतदान बूथों की तैयारी के मद्देनजर बीआरसी से स्कूल प्रधानों से मूलभूत सुविधाओं की सूची मांगी है. बीआरसी कर्मी ने बताया कि स्कूल प्रधान से शिक्षकों की संख्या, छात्रों की संख्या, कक्षा की संख्या, पेयजल की स्थिति, शौचालय की संख्या, रैंप की उपलब्धता, बिजली और बेंच-डेस्क की संख्या का विवरण मांगा गया है. यह विवरण संकुल स्तर से बीआरसी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदान बूथ पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों और चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके. ऐसी तैयारियों से स्कूलों में मतदान के दौरान कोई बाधा नहीं आयेगी और वोटरों के लिए सुविधा सुनिश्चित होगी. सूची जमा होने के बाद कमी मिलने पर आवश्यक सुधार और व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विद्यालयों को दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel