टीएमबीयू में पिछले दिनों लगातार हुई चोरी की घटनाओं के बाद अब परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 चतुर्थवर्गीय कर्मियों की तैनाती विभिन्न विभागों और परिसरों में कर दी है. कुलपति के निर्देश के बाद कर्मियों की ड्यूटी दो पालियों में विभाजित की गई है. पहली पाली दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक और दूसरी पाली रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगी. इन कर्मियों को विश्वविद्यालय के प्रमुख शिक्षण एवं प्रशासनिक भवनों में लगाया गया है, जिनमें ओल्ड पीजी कैंपस, पीजी बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी, होम साइंस, मनोविज्ञान, भूगोल विभाग, कॉमर्स, गांधी विचार विभाग, गणित, सांख्यिकी, पर्शियन, प्राचीन भारतीय इतिहास, अंबेडकर विचार केंद्र और कंप्यूटर सेंटर, दिनकर परिसर, सेंट्रल लाइब्रेरी, एमबीए विभाग शामिल हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी कर्मियों को रात्रिकालीन ड्यूटी में सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

