12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विद्यालय में पढ़ाई की बच्चों से ढुलवाई जा रही निर्माण सामग्री

गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय सियरगढ़ में बच्चों से निर्माण सामग्री ढुलवाने का मामला सामने आया है

गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय सियरगढ़ में बच्चों से निर्माण सामग्री ढुलवाने का मामला सामने आया है. मामला सोमवार का है, जब विद्यालय का करीब आधा दर्जन छात्रों से पढ़ाई छोड़कर निर्माण कार्य के लिए सीमेंट ढुलवाई गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रों को विद्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर मुरहन बाजार से साइकिल पर सीमेंट की बोरियां लाने के लिए भेजा गया था. सीमेंट लादकर जब छात्र मुरहान और सियरगढ़ के बीच एक पुल के पास से गुजर रहे थे, तभी वे लोग एक तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. इस घटना का वीडियो भी कुछ ग्रामीणों द्वारा बनाया गया है, जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पांच-पांच सौ रुपये देकर भेजा सीमेंट लाने

छात्रों ने बताया कि विद्यालय के एक शिक्षिका ने उन्हें 500-500 के दो नोट देकर बाजार से सीमेंट लाने को कहा था. बताया जा रहा है कि विद्यालय परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है, इसी कारण बच्चों को मजदूरी जैसे कार्य में लगाया गया. यहीं नहीं, कुछ छात्रों को मध्याह्न भोजन के लिए आलू, गोभी और प्याज लाने के लिए भी बाजार भेजा गया. गौरतलब है कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए लगातार प्रयासरत है. अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ विद्यालय भेजते हैं, लेकिन जब शिक्षक ही उनसे पढ़ाई के बजाय इस तरह के जोखिम भरे कार्य करवाएं, तो पूरा शिक्षा तंत्र कटघरे में खड़ा हो जाता है.

जांच कर होगी कार्रवाई

अब सवाल यह उठता है कि शिक्षा विभाग और प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करती है. ग्रामीणों और अभिभावकों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel