10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल तकनीक से मिलेगी कॅरियर को नयी दिशा

बीएयू में डिजिटल लर्निंग और कॅरियर अवसरों पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

सबौर बीएयू में डिजिटल लर्निंग और कॅरियर अवसरों पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि डिजिटल तकनीक से कॅरियर को नई दिशा मिलेगी. कृषि संकाय के डीन डॉ एके शाह ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म से सीखने की प्रक्रिया को अधिक सुलभ और लचीला बना दिया है. इसके अलावा आई मेंटरिंग एक प्रभावी तरीका है, जो छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन और कॅरियर परामर्श प्रदान करता है. यह संगोष्ठी बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के छात्रों और शिक्षकों को डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग करने, नए अवसरों को समझने और कृषि उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. ऑनलाइन कृषि पाठ्यक्रम में ड्रोन टेक्नोलॉजी और सटीक कृषि के साथ-साथ कृषि और संबंध क्षेत्र में कॅरियर और उद्यमिता के अवसरों पर चर्चा की गई. इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा और सीखने की प्रणाली को मजबूत करना और कृषि क्षेत्र में परामर्श और उद्यमिता के अवसरों को बढ़ावा देना है. डीआरसीसी में 35 शिक्षकों की हुई काउसंलिंग

भागलपुर – डीआरसीसी में बुधवार को 35 शिक्षकों की सफलतापूर्वक काउंसलिंग की गयी. जानकारी के अनुसार 289 अभ्यर्थियों में 37 अभ्यर्थी काउंसलिंग कराने पहुंचे थे. इसमें तकनीकी कारणों से दो शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी. डीईओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि बीपीएससी टीआरइ थ्री तथा दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व काउंसलिंग से वंचित रहे शिक्षकों को विभाग की ओर से मौका दिया गया था. विभागीय आदेश के तहत जारी शेड्यूल के मुताबिक फिलहाल काउंसलिंग का समापन हो गया है. जिले में बीपीएससी टीआरइ थ्री व दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण तथा काउंसलिंग नहीं करा पाने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से एक और मौका दिया गया था. प्रक्रिया की शुरुआत डीआरसीसी में 18 मार्च से हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel