वरीय संवाददाता, भागलपुर
संवाददाता, भागलपुर – भागलपुर जिले में शतप्रतिशत सक्षमता पास विशिष्ठ शिक्षकों को ज्वाइनिंग के बाद भी वेतन नहीं मिला है. मालूम हो कि जब तक जिले में 2025 सक्षमता पास विशिष्ठ शिक्षकों को ही जनवरी और फरवरी माह का वेतन मिल सकता है. जबकि जिले में 5210 विशिष्ठ शिक्षक हैं. शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने सभी डीईओ को आदेश जारी करते हुए कहा है कि एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड किये गये आंकड़ों के आधार पर कैंप मोड में शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करें. साथ ही जिन शिक्षकों को प्रान अभी तक नहीं बन पाया है, उनका प्रान बनवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

