10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की पहली सोमवारी आज, सजधज कर तैयार है शिवालय, चहुंओर भक्तिमय माहौल

सावन की पहली सोमवारी को लेकर शहर में विभिन्न शिव मंदिरों बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामना नाथ, दुग्धेश्वरनाथ महादेव, कूपेश्वर नाथ महादेव, भूतनाथ महादेव, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर आदि शिवालयों में पूजा करने वालों की धूम होगी.

सावन की पहली सोमवारी को लेकर शहर में विभिन्न शिव मंदिरों बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामना नाथ, दुग्धेश्वरनाथ महादेव, कूपेश्वर नाथ महादेव, भूतनाथ महादेव, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर आदि शिवालयों में पूजा करने वालों की धूम होगी. सभी मंदिरों में रूद्राभिषेक कराया जायेगा. सभी शिवालय सज-धज कर तैयार है. यहां की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. बूढ़ानाथ मंदिर में रंग-रोगन व सफाई का कार्य पूरा हो चुका है.

बूढ़ानाथ में सुबह सरकारी पूजा और शाम को शृंगार पूजन

बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मंदिर में प्रात: चार बजे सरकारी पूजा होगी, पूजा के बाद भक्तों के लिए पट खुल जायेगा. इसके बाद भक्तों द्वारा रूद्राभिषेक होगा. शाम साढ़े सात बजे शृंगार पूजन होगा.

शिवशक्ति मंदिर में महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग मार्ग

महंत अरुण बाबा ने बताया कि आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में सावन सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल व फूल-पत्ती सजाये गये हैं. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्ग बनाये गये हैं. सुबह चार बजे मंदिर का पट खोलने का निर्णय लिया है. शाम चार बजे रुद्राभिषेक होगा. सात बजे महाआरती व प्रसाद वितरण होगा. रात्रि साढ़े आठ बजे भजन-कीर्तन होगा.

कुपेश्वरनाथ में कांवर यज्ञ समिति करायेगा रुद्राभिषेक

कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि सावन को लेकर मंदिर को टुन्नी बल्ब व गेट झालर से सजा लिया गया है. यहां कांवर यज्ञ समिति की ओर से 33 दिनों तक रुद्राभिषेक कराया जायेगा. सावन सोमवारी को लेकर यहां अन्य दिनों से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. साहेबगंज भूतनाथ मंदिर में भव्य सजावट की गयी है.

मनसकामनानाथ में सुलतानगंज का जत्था चढ़ायेगा जल

मनसकामना नाथ मंदिर में प्रात: मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. सुबह सुलतानगंज से आकर श्रद्धालुओं का जत्था यहां जल चढ़ायेगा. शाम पांच बजे रुद्राभिषेक होगा, इसके बाद शृंगार पूजन होगा.

चहुंओर रहा भक्तिमय माहौल

सावन की पहली सोमवारी पर गोराडीह प्रखंड से सटे बांका जिले के बाबा धनकुंड नाथ व जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले बाबा गोनू धाम सहित भागलपुर गोराडीह पथ पर पड़ने वाले बाबा पशुपतिनाथ महादेव नयाटोला जलाभिषेक को लेकर रविवार रात जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. ज्यादातर श्रद्धालु बरारी गंगा घाट जाकर स्नान कर जल भर भक्तिमय गीत पर नाचते गाते रवाना हुए.

Also Read: Rashtrapati Chunav 2022: मतदान आज, बिहार में कितना है वोटों का कूल मूल्य, देखें आकड़े
जोड़ा महादेव में भंडारा, जुटे श्रद्धालु

जोड़ा महादेव, बसंतपुर स्थित शिवालय, शीतला मंदिर सहित अन्य शिवालयों में सोमवारी को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. रविवार को जोड़ा महादेव स्थान में भंडारा व संध्या महाआरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. देर रात सोमवारी जलाभिषेक को ले मंदिर परिसर से बरारी गंगा घाट तक कलश शोभायात्रा में आसपास के गांवों के श्रद्धालु शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें