बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच खेला गया. पहले मैच में सारण ने कोसी व दूसरे मैच में तिरहुत ने मगध को पराजित किया. जानकारी के अनुसार पहला मैच कोसी और सारण के बीच खेला गया. टॉस जीतकर सारण ने गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोसी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन बनाए. विष्णु ने सर्वाधिक 25 रन का अहम योगदान दिया. आयुष ने 18, रिआंशु ने 13 और कृष्ण ने 15 रन जोड़े.
गेंदबाजी में सारण के शुभम ने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर दो व आदर्श ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम ने 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सारण की जीत के नायक रहे मंजीत, जिन्होंने 58 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेली. मैच के बाद सारण के मंजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
तिरहुत के शिवम को मैन ऑफ द मैच
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयशंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी, शारीरिक शिक्षक नीरज राय, नवीन भूषण, आलोक कुमार, संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे. इस आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने दी.
आज का मैचगुरुवार को पहला मैच सुबह 8 बजे तिरहुत बनाम कोसी व दूसरा मैच दोपहर 12 बजे मेजबान भागलपुर और पटना के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

