बिरला ओपन माइंड्स स्कूल भागलपुर में शुक्रवार को संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में चयनित छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गईं. समारोह में छात्रों को उनकी भूमिकाओं से अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें बैज पहनाकर दायित्व निभाने की शपथ दिलाई गई. स्कूल प्रबंधन के अनुसार, ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व भावना, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
चयनित छात्र-छात्राओं में हेड बॉय अर्श आनंद (कक्षा 9बी), डिप्टी हेड बॉय कौस्तुभ कश्यप (कक्षा 8बी), हेड गर्ल आराध्या सिंह (कक्षा 9ए), डिप्टी हेड गर्ल शिजा (कक्षा 8ए), हाउस प्रफेक्ट काउंसिल सेक्रेटरी लिशा सिंह (9ए), स्पोर्टस् काउंसिल सेक्रेटरी चंचल सिंह (9ए), कल्चरल काउंसिल सेक्रेटरी सोना सिंह (9ए) को बनाया गया. सभी चयनित छात्रों ने मंच पर पहुंचकर अपने-अपने पदों के अनुरूप शपथ ली और विद्यालय के अनुशासन, सम्मान एवं दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया. विद्यालय के प्राचार्य राकेश सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र जीवन में जिम्मेदारियों को निभाना भविष्य के नेतृत्व को मजबूत बनाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

