36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नवगछिया के संजू और श्रेया सीए की फाइनल परीक्षा में सफल

संजू यादुका व श्रेया अग्रवाल ने सीए की फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवगछिया नगर के कृष्ण कुमार और कविता याुदका के पुत्र संजू यादुका व खरीक बाजार इंडियन बैंक के पदाधिकारी संजय कुमार लाठ तथा सुनीता लाठ की सुपुत्री श्रेया अग्रवाल ने भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है. इन दोनों की सफलता से नवगछिया के लोगों में खुशी का माहौल है. संजू नवगछिया के बाल भारती विद्यालय से 10वीं, एसकेपी विद्या बिहार भागलपुर से 12वीं तक की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई कोलकाता विवि से पूरी की. संजू ने कड़ी मेहनत व सच्चे लगन व दृढ़ निश्चय पर सीए की फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल की. संजू की सफलता पर दिनेश सर्राफ, विनोद केजरीवाल, विनय प्रकाश, विश्वनाथ यादुका, दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विक्रम आनन्द, सुरेश हिसारिया, मुरारी लाल पंसारी, श्रीधर खण्डेलवाल, शंभु रूंगटा, विवेक रूंगटा, विद्यासागर सर्राफ, वरुण केजरीवाल, कन्हैया यादुका, नवीन केजरीवाल, रवि सर्राफ, ओम प्रकाश चिरानिया,, भगवती पंसारी ने संजू यादुका की उपलब्धि पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की. नवगछिया की श्रेया भागलपुर के माउंट असिसि से 10वीं और सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. संत जेवियर कौलेज, कोलकाता से स्नातक की शिक्षा पूरी की. श्रेया के अनुसार वह रोजाना 10 घंटे की पढ़ाई करती थी व पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया व मोबाइल से दूरी बना कर रखती थी. श्रेया के पिता ने बताया कि वह शुरू से ही मेघावी छात्र थी. उसकी इस सफलता पर नवगछिया शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, शाखा महामंत्री विनोद केजरीवाल, विनय प्रकाश, विश्वनाथ यादुका, दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विक्रम आनन्द, सुरेश हिसारिया, मुरारी लाल पंसारी, श्रीधर खण्डेलवाल, शंभु रूंगटा, विवेक रूंगटा, विद्यासागर सर्राफ, वरुण केजरीवाल, कन्हैया यादूका, नवीन केजरीवाल, रवि सर्राफ, ओम प्रकाश चिरानिया सहित नवगछिया के सारे समाज बन्धुओंं ने श्रेया लाठ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel