सुलतानगंज नगर परिषद के एनजीओ सफाई कर्मियों की चल रही हड़ताल मंगलवार देर शाम निर्णायक मोड़ पर पहुंच गयी. नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मी व जमादार की बैठक हुई. सफाई कर्मियों की मांगों व समस्याओं पर लंबी वार्ता हुई, जिसके बाद हड़ताल समाप्त करने पर सहमति बनी. बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत, प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्य पार्षद ने बताया कि ईओ ने सफाई कर्मियों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं. वार्ता के बाद मुख्य पार्षद ने बताया कि सफाई कर्मी संतुष्ट हैं और बुधवार से काम पर लौटने पर सहमत हुए हैं.
मेगा टिकट जांच में अब तक 41.08 करोड़ रुपये की वसूली
मेगा टिकट जांच में वित्तीय वर्ष में अब तक 41.08 करोड़ रुपये का रेल राजस्व की वसूली हुई है. सोनपुर रेल मंडल में वाणिज्य विभाग द्वारा चलाए गए मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. 29 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के निर्देशन में मंडल की विभिन्न वाणिज्य टीमों ने समन्वित रूप से व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया, जिसमें बड़ी संख्या में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया. इस विशेष अभियान के दौरान सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में कुल 3,873 मामलों में बेटिकट एवं अनियमित यात्रियों को चिन्हित किया गया. इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 27,55,005/- का राजस्व वसूला गया. इस अभियान में नवगछिया स्टेशन सहित सोनपुर मंडल के कई प्रमुख रेलवे स्टेशन शामिल रहे. स्टेशनरोड मे खुला पीएनबी का एटीएम
घोघा स्टेशन रोड घोघा मे सोमवार को पीएनबी का एटीएम प्रारंभ हुआ. उद्घाटन पर शाखा के उप मंडल प्रमुख जयकांत, मुख्य सर्किल ऑफिसर आशुतोष कुमार,टी ऑफिसर राकेश कुमार,शाखा प्रवंधन नदियामा बृजेश कुमार,अजय चौधरी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

