9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मेहनताने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने डीईओ कार्यालय में किया हंगामा

भागलपुर जिले के विभिन्न स्कूलों में साफक्षसफाई करने वाले कर्मियों ने अपने मेहनताने की मांग को लेकर शनिवार को डीईओ कार्यालय में हंगामा किया

भागलपुर.

भागलपुर जिले के विभिन्न स्कूलों में साफक्षसफाई करने वाले कर्मियों ने अपने मेहनताने की मांग को लेकर शनिवार को डीईओ कार्यालय में हंगामा किया. सफाई कर्मियों ने डीईओ कार्यालय घुसकर अपनी बातों को रखा. डीईओ ने आश्वासन देते हुए एजेंसी से रकम दिलाने की दिशा में प्रयास करने का आश्वासन दिया है. सफाई कर्मियों का कहना है कि उनलोगों को एक वर्ष पहले ही काम से हटा दिया गया है़ लेकिन उनलाेगों को बकाया का भुगतान नहीं किया गया. जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे कर्मियों में किसी का सात माह, तो किसी का दस माह का वेतन बकाया है.

2023 में एजेंसी को 13 प्रखंड में काम करने की मिली थी मंजूरी

जानकारी मिली है कि वर्ष 2023 में हेमर टाइम ठेका एजेंसी को 13 प्रखंड के स्कूलों में साफ सफाई करने के लिए जिम्मा दिया गया था. ठेका एजेंसी ने सफाई कर्मियों की बहाली की और कार्य शुरू करवाया. वर्ष 2024 में विभागीय स्तर से एजेंसी को दो करोड़ 35 लाख रुपये भुगतान किया गया. भुगतान प्राप्त करने के बाद भी एजेंसी ने कर्मियों का शत प्रतिशत मेहनताने का भुगतान नहीं किया. शिकायत मिलने पर डीईओ के आदेश पर एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए 50 हजार का जुर्माना लगाया गया और उसे कार्य मुक्त कर दिया गया.

डीईओ ने कहा

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि हेमर टाइम ठेका एजेंसी द्वारा सफाईकर्मियों को रखा गया था. एजेंसी द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं किया गया था. जिसके बाद शिकायत मिलने पर उक्त एजेंसी को कार्यमुक्त करते हुए ब्लैक लिस्टेड किया गया था और जुर्माना भी लगाया गया था. कई बार एजेंसी को पत्र जारी कर कर्मियों को बकाया भुगतान यज्ञाशीध्र करने का निर्देश भी दिया गया है. डीईओ ने कहा कि अगर एजेंसी का भी विभाग के पास बकाया है तो उन्हें इस शर्त पर दिया जाएगा कि वे रकम लेने के बाद सफाई कर्मियों को भुगतान कर दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel