टीएनबी कॉलेज ने 26 संविदा कर्मियों के तीन माह का वेतन रोक दिया है. इसे लेकर संविदा कर्मियों में आक्रोश है. कभी भी उनका गुस्सा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ फूट सकता है. संविदा कर्मियों का कहना है कि पूर्व प्रभारी प्राचार्य ने मानदेय का भुगतान किया है, लेकिन वर्तमान प्राचार्य ने विवि के एक पत्र का हवाला देते हुए वेतन भुगतान करने पर रोक लगा दिया है. उधर, टीएनबी कॉलेज के कर्मचारी संघ ने उन संविदा कर्मी के समर्थन में कहा कि मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन से बात कर मानदेय का भुगतान कराया जायेगा. तृतीय वर्गीय कर्मचारी संघ के सचिव जयेंद्र कुमार ने कहा कि पहले किस तरह से संविदा कर्मियों को भुगतान किया जा रहा था. वोकेशनल कोर्स से आने वाली राशि से ही भुगतान किया जाता है. इसमें विवि की बात कहां से आ रही है. कहा कि मामले को लेकर मंगलवार को प्राचार्य से बात करना चाहा, तो उन्होंने गुरुवार को वार्ता करने की बात कही है.
विवि से एक पत्र कॉलेज को भेजा गया था. उसी पत्र के आधार पर भुगतान के लिए निर्देश मांगा गया है. विवि से निर्देश आने पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. संविदा कर्मियों का मानदेय रोका नहीं गया है.
प्रो दीपो महतो, प्राचार्य टीएनबी कॉलेज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

