भागलपुर के युवा क्रिकेटर सचिन कुमार ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. बिहार व मणिपुर के बीच अहमदाबाद स्थित सोमा भाई पटेल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मैच में सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिरकी गेंदबाजी से मणिपुर के दो बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने नौ ओवर में 46 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. उनके ये विकेट ऐसे समय पर आए जब मणिपुर की टीम मजबूत स्थिति बनाने की कोशिश कर रही थी. पहले दिन के खेल की समाप्ति तक मणिपुर ने 90 ओवर में पांच विकेट खोकर 300 रन बना लिया था. उधर, बेहतर गेंदबाजी के लिए जिला क्रिकेट संघ के अधिकारी सुबीर मुखर्जी, डॉ जय शंकर ठाकुर, डॉ आनंद मिश्रा, नील कमल राय, नसर आलम आदि ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

