पथ परिवहन निगम भागलपुर किशनगंज से गाजियाबाद के लिए एसी बस का परिचालन करेगा. गुरुवार को लखनऊ परिवहन प्राधिकार के बीच भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सह मुख्यालय से नोडल पदाधिकारी बनाये गये पवन कुमार शॉडिल्य के बीच काउंटर साइन हो गया. साइन होने के पहले बस के रूट व भाड़ा की पूरी प्रक्रिया फाइल हो गयी थी. इस रूट पर निगम की चार एसी बस चलेगी. एक सप्ताह में परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. किशनगंज से गाजियाबाद का भाड़ा 32 सौ रुपये रहेगा. क्षेत्रीय प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी पवन कुमार शॉडिल्य ने बताया कि अगर भागलपुर से भी गाजियाबाद के यात्री होंगे, तो भागलपुर निगम की बस जो पूर्णिया तक जाती है, उससे यात्री को पूर्णिया तक जाकर उसी बस से भेज दिया जायेगा. एक बस को पूर्णिया तक लाया जायेगा. इसके लिए भागलपुर से पूर्णिया के लिए यात्री को 124 रुपया अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा. यह पहला मौका है जब निगम इस रूट में एसी बस का परिचालन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

